रानी चटर्जी ने शेयर किया मजेदार वीडियो, गाने पर लिपसिंक करती दिखीं
मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी न सिर्फ अपने अभिनय, बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट से भी फैंस के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं। इस कड़ी में अभिनेत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में रानी 'तेरा नाम लिया' गाने पर लिपसिंक करती दिख रही हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन गाने के बोल के साथ कमाल कर रहे हैं। अभिनेत्री ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, "और यहां मैं पिघल गई, जब वे कहें कि तेरा नाम लिया।"
रानी की इस पोस्ट पर फैंस के हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस उनके एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सॉन्ग 'तेरा नाम लिया' फिल्म 'राम लखन' में फिल्माया गया था। गाने को मनहर उधास और अनुराधा पौडवाल ने गाया था। इसके बोल आनंद बक्शी ने लिखे थे।
साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म राम लखन का निर्देशन सुभाष घई ने किया था। फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा, फिल्म में राखी गुलजार, सतीश कौशिक, अमरीश पुरी और अनुपम खेर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म अपने यादगार गाने और शानदार स्टारकास्ट के लिए जानी जाती है। रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई की थी।
फिल्म में जैकी और अनिल दो अलग-अलग स्वभाव के भाइयों की कहानी है, जिसमें बड़ा भाई पुलिस वाला होता है, तो दूसरा मटरगस्ती में रहता है। फिल्म में दोनों भाई दुश्मनों से बदला लेने के लिए अलग-अलग रास्तों पर चलते हैं, लेकिन अंत में एकजुट होते हैं। उस दौर में 'माई नेम इज लखन,' 'तुझे याद किया,' और 'तेरे लखने ने' जैसे गानों ने प्रसिद्धि हासिल की थी।
अभिनेत्री रानी चटर्जी की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म 'परिणय सूत्र' रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 20 दिसंबर को रिलीज होने वाला है। फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि लेखन अरविंद तिवारी ने किया है।
--आईएएनएस
एनएस/डीएससी

