Samachar Nama
×

रांची के पास स्कूल में लकड़बग्घा के घुसने से मची दहशत, आराम फरमाने के बाद खुद निकल भागा

रांची, 20 जनवरी (आईएएनएस)। रांची जिले के सिल्ली प्रखंड अंतर्गत पतराहातू स्थित आदर्श उच्च विद्यालय में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब अचानक एक लकड़बग्घा स्कूल परिसर में घुस आया। घटना स्कूल खुलने के समय हुई, जब बच्चे रोज़ की तरह विद्यालय पहुंच रहे थे।
रांची के पास स्कूल में लकड़बग्घा के घुसने से मची दहशत, आराम फरमाने के बाद खुद निकल भागा

रांची, 20 जनवरी (आईएएनएस)। रांची जिले के सिल्ली प्रखंड अंतर्गत पतराहातू स्थित आदर्श उच्च विद्यालय में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब अचानक एक लकड़बग्घा स्कूल परिसर में घुस आया। घटना स्कूल खुलने के समय हुई, जब बच्चे रोज़ की तरह विद्यालय पहुंच रहे थे।

परिसर में लकड़बग्घा दिखाई देने के साथ ही बच्चों और शिक्षकों में दहशत फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पूरे स्कूल परिसर को खाली करा लिया। इसके साथ ही मामले की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। घटना के बाद स्कूल और आसपास के इलाके में भय का माहौल बन गया।

हालांकि प्रशासन और वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के पहले ही लकड़बग्घा करीब आधे घंटे खुद ही स्कूल से बाहर निकलकर पास के जंगल की ओर चला गया। हालांकि, इस घटना के बाद जंगल से सटे गांवों में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं और वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही को लेकर चिंता जता रहे हैं।

गौरतलब है कि सिल्ली प्रखंड में वन्यजीवों के आबादी क्षेत्र में प्रवेश की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पिछले वर्ष जून में सिल्ली प्रखंड की कोचो पंचायत अंतर्गत मारदू गांव में एक रॉयल बंगाल टाइगर एक घर में घुस गया था। एक फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में काम के बाद लौटे पूरन चंद जब अहले सुबह घर पहुंचे और बकरी बाहर निकाल रहे थे, तभी बाघ घर के अंदर दाखिल हो गया।

उस समय घर के एक कमरे में दो बच्चियां सो रही थीं, जिन्हें पूरन चंद ने सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में भारी भीड़ जमा हो गई थी और इलाके में भय का माहौल बना रहा। सूचना मिलने पर प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू की और वन विभाग की टीम ने करीब 14 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पलामू के बेतला टाइगर रिजर्व से आई विशेष टीम की मदद से बाघ को पिंजरे में कैद किया था।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

Share this story

Tags