राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 'युवा चेंजमेकर' कार्यक्रम की शुरुआत : अनुराग ठाकुर
धर्मशाला, 23 जनवरी (आईएएनएस)। राजनीति में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए हिमाचल में भाजपा एक फेलोशिप प्रोग्राम 'युवा चेंजमेकर' शुरू कर रही है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को इस प्रोग्राम के बारे में बताया।
भाजपा सांसद अनुसार ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के युवाओं से आह्वान किया है कि वे राजनीति से जुड़े। युवाओं की नेतृत्व क्षमता भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के काम आए। उसी दिशा में हमने हिमाचल प्रदेश के अंदर बसंत पंचमी के अवसर पर 'युवा चेंजमेकर' कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें प्रदेश के हर जिले और हर क्षेत्र से हजारों युवाओं को नामांकन करने का अवसर मिलेगा।"
उन्होंने कहा, "हिमाचल दिवस 25 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। 23 मार्च तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। हमारा आंकलन है कि 10,000 से अधिक युवा इसमें भाग लेंगे, जहां जिला स्तर पर बूथ कैंप लगेंगे। प्रदेश स्तर पर पांच दिन का बूथ कैंप लगेगा। इसका ग्रैंड फिनाले भी होगा, जहां पर विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। जो लोग अंतिम चरण में पहुंचेंगे, उनमें से 21 लोगों का चयन किया जाएगा। उनमें से प्रत्येक युवाओं को एक साल के लिए 1,21,000 रुपए का इंटर्नशिप फेलोशिप के लिए मिलेगा। इनके चयन की प्रक्रिया बहुत पारदर्शी होगी। स्वतंत्र पैनल होगा, उनके थ्योरी के 40 और प्रैक्टिकल के 60 प्रतिशत नंबर होंगे।"
उन्होंने कहा, "हिमाचल को कैसे विकसित हिमाचल बना सकते हैं? हिमाचल में कैसे बदलाव ला सकते हैं? इन सभी विचारों के साथ उनकी चयन प्रक्रिया को किया जाएगा। गांव में उन्हें 24 घंटे बिताने का मौका मिलेगा। वहां पर वे समस्याओं का समाधान कैसे करेंगे, वह देखा जाएगा। जिन युवाओं का चयन होगा, उनके साथ 100 वालिंटियर की टीम खड़ी की जाएगी, ताकि अगले एक साल में वे उस क्षेत्र में असर लाएं।"
भाजपा सांसद ने कहा, "जो युवा, विधायक, सांसद या फिर अन्य चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ काम करना चाहते हैं, उन्हें भी इसके माध्यम से अवसर दिए जाएंगे। समाज सेवा भी होगी, और नीति निर्माण में भी उनका सहयोग लिया जाएगा। सरकार की योजनाओं और प्रोग्राम को लागू करने में युवाओं की कैसे भूमिका हो, उन्हें सीखने और प्रदेश को बेहतर करने का अवसर मिले, उस दिशा में यह कार्यक्रम है।"
--आईएएनएस
एससीएच

