Samachar Nama
×

राजस्थान : झालावाड़ में ट्रक और कार के बीच भिड़ंत, हेडमास्टर की मौत

झालावाड़, 12 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के झालावाड़ में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां पर ट्रक और कार की भी जोरदार टक्कर हुई, जिसमें हेड मास्टर व गौशाला सचिव की दर्दनाक मौत हो गई।
राजस्थान : झालावाड़ में ट्रक और कार के बीच भिड़ंत, हेडमास्टर की मौत

झालावाड़, 12 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के झालावाड़ में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां पर ट्रक और कार की भी जोरदार टक्कर हुई, जिसमें हेड मास्टर व गौशाला सचिव की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और यातायात को बहाल किया। पुलिस ने शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। पुलसि हादसे के कारणों का पता लगा रही है। मामले की जांच जारी है।

झालावाड़ कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, "झालावाड़ कोतवाली क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी सन सिटी निवासी 59 वर्षीय प्रेमचंद दाधीच खोखन्दा क्षेत्र के स्कूल में हेडमास्टर थे, साथ ही श्रीकृष्ण गोशाला के सचिव के पद पर कार्यरत थे। सोमवार सुबह खोखंदा स्कूल से वापस झालावाड़ आ रहे थे। तभी रास्ते में झिरनिया घाटी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मारी।"

पुलिस ने आगे बताया, "हादसे में कार सवार शिक्षक प्रेम दाधीच को गंभीर अवस्था में झालावाड़ के अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"

हादसे के वक्त ट्रक घटनास्थल पर ही पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक कोयला भर के झालावाड़ की तरफ से कोटा की तरफ जा रहा था। वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कराया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूर्व आरपीएससी चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से प्रेमचंद सेवा के कार्य सराहनीय रहे हैं। उनका पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित था। नौकरी तो वे सिर्फ जीवन-यापन के लिए करते थे। इसके बाद जो भी समय बचता था, वे अपना समय गौ-सेवा करते थे।"

उन्होंने कहा, "ऐसे समाजसेवी व्यक्ति का असमय चला जाना बहुत ही दुखदायी है। इस क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती।"

--आईएएनएस

एससीएच

Share this story

Tags