राजा रघुवंशी की हत्या में अब हुए अनसुने खुलासे, सोनम ने दिया सिग्नल, फिर हुआ पहला वार...

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को 26 दिन बीत चुके हैं। 2 जून को राजा का शव शिलांग की पहाड़ियों में खाई में मिला था। उनकी हत्या करने वाले पांचों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिनमें से एक राजा की पत्नी सोनम भी शामिल है। मंगलवार को पुलिस सभी आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। वहां हत्या का सीन रीक्रिएट किया गया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। शिलांग एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की है कि राजा की हत्या के वक्त सोनम मौजूद थी और उसने ही हत्या का संकेत दिया था। मंगलवार को मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी और तीन अन्य आरोपियों को सीन रीक्रिएशन के लिए चेरापूंजी के वेई सावाडोंग झरने पर ले गई। बारिश के बीच पुलिस ने आरोपियों का सीन रीक्रिएशन कराया।
शिलांग एसपी विवेक सीएम ने कहा- रिक्रिएशन सफल रहा है और हत्या की गुत्थी सुलझती दिख रही है। एसपी विवेक सीम ने बताया कि राजा पर पहला वार आरोपी विशाल उर्फ विक्की ने किया था। वारदात में दो हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें से एक बरामद कर लिया गया है।
एसपी विवेक सीम ने बताया- जब राजा की हत्या हुई, तब सोनम उसके साथ थी और उसने पार्किंग में पहुंचकर राजा को मारने का संकेत दिया था। जब राजा पर हमला हुआ, तब सोनम उसके सामने खड़ी थी। राजा के दाईं ओर विशाल और बाईं ओर आकाश खड़ा था। विशाल ने जैसे ही राजा पर पहला वार किया, खून बहने लगा और खून देखकर सोनम मौके से दूर चली गई। इसके बाद आरोपियों ने राजा की हत्या कर दी और शव को नीचे खाई में फेंक दिया। इतना ही नहीं, सोनम और विशाल ने राजा का फोन भी तोड़कर फेंक दिया।