राहुल गांधी ने दिल्ली देहात के प्रतिनिधियों से की मुलाकात, सरकार पर गरीबों का हक छीनने का आरोप लगाया
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जन-संसद के दौरान दिल्ली देहात के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं पर विस्तृत बातचीत की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी साझा की।
राहुल गांधी ने बताया कि बातचीत के दौरान देश भर के गरीबों और किसानों की पीड़ा और चिंता गहराई से महसूस हुई। उनका कहना है कि प्रतिनिधियों ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि विकास के नाम पर गरीबों के अधिकारों को लगातार कमजोर किया जा रहा है और यह सब अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण किसान और ग्रामीण लगातार आर्थिक और सामाजिक असुरक्षा की स्थिति में पहुंच रहे हैं।
कांग्रेस सांसद ने पोस्ट में लिखा, "जन-संसद में दिल्ली देहात के प्रतिनिधियों से मुलाकात और बातों में देश भर के गरीबों-किसानों के दर्द की गूंज सुनाई दी। मोदी सरकार विकास के नाम पर गरीबों का हक, अमीरों के फायदे के लिए छीन रही है। उन्होंने साफ बताया कि दिल्ली की सीमा के गांवों की ज़मीनें छीनने का संगठित षड़यंत्र चल रहा है जो बहुत ही गंभीर और चिंताजनक है।"
राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों के हक की रक्षा के लिए मज़बूत भूमि अधिग्रहण कानून बनाया था। यह कानून किसानों की स्वेच्छा और मुआवजा, दोनों का ख्याल रखता है। लेकिन, आज उसी कानून को दरकिनार कर लैंड पूलिंग जैसी नीतियों से ग्रामीणों को उनकी जमीन, रोजगार और भविष्य से दूर किया जा रहा है, कभी दबाव से, कभी धोखे से।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि किसानों, ग्रामीणों, गरीबों के संवैधानिक अधिकार छीनने की ये कोशिश किसी भी हाल में सफल नहीं होने दी जाएगी। यह सिर्फ जमीन नहीं है, यह उनकी पहचान, इतिहास और जीवन का आधार है। मैं इस मुद्दे को संसद में जोरदार तरीके से उठाऊंगा और दिल्ली देहात के हर नागरिक को न्याय दिलाकर ही रहूंगा।
--आईएएनएस
पीएसके

