Samachar Nama
×

राहुल गांधी को धरातल की समझ नहीं, हारने पर ईवीएम को देते हैं दोष: आरपी सिंह

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें धरातल की समझ नहीं है और वे जनता की भावनाओं को नहीं समझते। भाजपा नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कर्नाटक में हुए एक सर्वे में 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने ईवीएम पर भरोसा जताया है
राहुल गांधी को धरातल की समझ नहीं, हारने पर ईवीएम को देते हैं दोष: आरपी सिंह

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें धरातल की समझ नहीं है और वे जनता की भावनाओं को नहीं समझते। भाजपा नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कर्नाटक में हुए एक सर्वे में 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने ईवीएम पर भरोसा जताया है

आरपी सिंह ने नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी जब चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल खड़े करते हैं, लेकिन कर्नाटक में तो कांग्रेस की ही सरकार है और वहां की जनता ने एक सर्वे में स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है कि उन्हें ईवीएम पर विश्वास है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जमीन से कटे हुए हैं। बार-बार चुनावी हार का ठीकरा कहीं न कहीं तो फोड़ना ही पड़ता है, इसलिए वे हर बार ईवीएम पर दोष लगाते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी विदेशों में भारत विरोधी तत्वों से मुलाकात करते हैं और भारत के विरोध में एजेंडा खड़ा करने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन वहां की सरकारें घाटे में चल रही हैं और कानून-व्यवस्था खराब है। वहीं भाजपा शासित प्रदेशों में हमारी सरकार बेहतरीन काम कर रही है।

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर भाजपा नेता ने कहा कि भारत सरकार ने अपना कड़ा विरोध दर्ज करा दिया है। हम अपेक्षा करते हैं कि बांग्लादेश सरकार इसकी चिंता करेगी, क्योंकि वहां जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को वहां की सरकार को रोकना चाहिए। हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की सरकार की बनती है।

बुलेट ट्रेन को लेकर आरपी सिंह ने कहा कि पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है। 15 अगस्त 2027 को बुलेट ट्रेन का पहला हिस्सा शुरू होगा। उसके कुछ महीनों बाद अन्य स्टेशन भी जुड़ जाएंगे।

कांग्रेस नेता नाना पटोले की ओर से राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से करने पर भाजपा नेता ने कहा कि वे कल तक राम विरोधी थे। वे राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे और राम मंदिर नहीं गए। अब कांग्रेस नेता उन्हें राम बता रहे हैं। परिवार की चाटुकारिता की भी हद होती है।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी

Share this story

Tags