राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा सफल रहेगी: सलमान खुर्शीद
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उनकी यात्रा सफल होगी और इससे भारत को लाभ होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का यह बयान उस वक्त आया है जब संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और भाजपा राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर लगातार विरोध कर रही है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के एलओपी का अर्थ होता है "लीडर ऑफ पर्यटन।"
भाजपा के बयानों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी हमारे देश के बड़े नेताओं में से एक हैं। वह विपक्षी पार्टी के बहुत जाने-माने नेता हैं और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छी पहचान है। उन्हें पूरी दुनिया में जाना जाता है, और बहुत से लोग उनसे बातचीत करने, उनसे बात करने और उनसे सलाह और आशीर्वाद लेने का मौका चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रगतिशील अलायंस की मुख्य कमेटी के निमंत्रण पर गए हैं। लोग मानते हैं कि राहुल गांधी के लेवल के दुनियाभर के लीडर एक साथ बैठकर चर्चा करें कि न्यू वर्ल्ड ऑर्डर को किस दिशा में ले जाना है। इसमें राहुल गांधी को बहुत ही उत्सुकता के साथ बुलाया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष आज वहां गए हैं, और मैं उम्मीद करता हूं कि वहां दूरगामी बातें होंगी।
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि न्यू वर्ल्ड ऑर्डर को लेकर जो सोच है, उसमें राहुल गांधी का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है और होगा; इसका फायदा हमारे देश को भी होगा। इसके अलावा, यूरोप के बहुत बड़े लीडरों के साथ उन्हें बैठकर बात करने का मौका मिलेगा। बहुत सारे लोगों ने संकेत दिए हैं कि वे बात करना चाहते हैं। नई विश्व की व्यवस्था में यूरोप के साथ किस दिशा में जा सकते हैं? रूस-यूक्रेन को सामने रखकर, अमेरिका के सामने टैरिफ को रखते हुए, और जो कुछ भी हम लोगों को वेस्ट एशिया में देखने को मिल रहा है, इसमें मैं उम्मीद करता हूं कि राहुल गांधी की बहुत सफल यात्रा रहने वाली है; भारत को इसका फायदा होगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी

