राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना पर सियासी विवाद, भाजपा नेताओं ने नाना पटोले को बताया 'चापलूस'
मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करने पर कांग्रेस नेता नाना पटोले को करारा जवाब दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसे बयान कांग्रेसियों की चापलूसी को दिखाते हैं।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कांग्रेस को 'रावण की पार्टी' बताया और कहा कि उसके नेता अब राम की शरण में जाने लगे हैं। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "कांग्रेस राहुल गांधी को राम बता रही है तो उम्मीद है कि वह अयोध्या में राम मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे और 'जी राम जी' योजना का गुणगान करेंगे।"
नाना पटोले के बयान पर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, "नाना पटोले का बयान गलत है। ऐसे बयान सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए दिए जाते हैं। मेरा मानना है कि इन्हें पूरी तरह नजरअंदाज किया जाना चाहिए।"
भाजपा एमएलसी श्रीकांत तारा पंडित ने कहा, "राहुल गांधी इस तरह के नेता नहीं हैं कि पूरे देश की राजनीति में उनकी किसी से तुलना की जाए। कांग्रेस ने राहुल गांधी को राजनीति में कबड्डी और खो-खो खेलने के लिए भेजा है। वह एक विफल नेता हैं। कांग्रेस के तमाम नेता गांधी परिवार की दहलीज पर मत्था टेकते हुए थम चुके हैं, लेकिन फिर भी पार्टी उन्हें (राहुल गांधी) छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।"
नाना पटोले के बयान को लेकर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, "जिस कांग्रेस पार्टी को आस्था, भक्ति, संस्कृति और सभ्यता में विश्वास नहीं है, उस पार्टी के नेता राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना की जाती है। कांग्रेस को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन राहुल गांधी वहां नहीं गए। ऐसे में राहुल गांधी की राम से तुलना करने जैसे बयान कांग्रेस नेताओं की चापलूसी को दिखाते हैं।"
इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नाना पटोले के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, "ये लोग कभी राहुल गांधी को 'जन नायक' कहते हैं, जिससे कर्पूरी ठाकुर का अपमान करते हैं। कभी दावा करते हैं कि क्रिसमस सोनिया गांधी की वजह से होता है। अब भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना की जा रही है। याद रखना चाहिए कि यह वही लोग हैं, जिन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बोला और प्राण प्रतिष्ठा को नाच गाना बताया था।"
--आईएएनएस
डीसीएच/

