नांगल: जंगली जानवर का शिकार करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
नांगल, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब के नांगल में 26 दिसंबर को एनएफएल अस्पताल के पीछे जंगलों में जंगली जानवर का शिकार करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। शख्स के पास से शिकार करने के लिए कई हथियार भी बरामद किए गए।
बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी मादा सांभर का शिकार कर रहा था। ओमप्रकाश नामक व्यक्ति को जंगली जीव सुरक्षा विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया। टीम ने दावा किया है कि उसके पास से दो बारूदी गोला व चाकू-छुरे बरामद किए गए हैं।
जंगली जीव सुरक्षा विभाग के रेंज अधिकारी द्वारा पकड़े गए आरोपी को नंगलकोट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बात की पुष्टि खुद रेंज अधिकारी राजदविंद्र सिंह ने की। हालांकि गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश ने कहा कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है।
26 दिसंबर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जंगली जीव सुरक्षा विभाग की टीम को सूचना मिली कि एनएफएल अस्पताल के पीछे एक जंगली जानवर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि मादा सांभर बुरी तरह घायल थी और उसकी मौत हो चुकी थी।
वन विभाग की टीम और अधिकारियों ने पाया कि सांभर बारूदी गोला खाने से घायल हुई थी। उसका मुंह बुरी तरह जख्मी था और मुंह का अधिकतर हिस्सा खत्म हो चुका था। इस मामले की जांच के दौरान ओमप्रकाश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया और उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया है।
जंगली जीव सुरक्षा विभाग के रेंज अधिकारी राजदविंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गिरफ्तार ओमप्रकाश से शिकार में प्रयोग की जाने वाली चीजें जैसे दो बारूदी गोले, शिकार को काटने वाले छुरे व दरांती और मरे जानवर के जबड़े इत्यादि सामान बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने के बाद आरोपी यही कहता है कि उसने कोई अपराध नहीं किया है।
--आईएएनएस
एएमटी/एबीएम

