पैसे देने से किया इंकार तो प्रॉपर्टी डीलर को दिन दहाड़े मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस
क्राइम न्यूज डेस्क !!! बिहार में अपराधियों का बेखौफ होना जारी है. प्रदेश में आए दिन हत्या और लूट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बेतिया का है. जहां अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर से पांच लाख की लूट की है. अपराधियों ने सबसे पहले पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी और उसके पैसे लूट लिये.
पूरा मामला सिरिसिया थाना क्षेत्र के आजाद चौक का बताया जा रहा है. जहां बाइक से घर जा रहे आदित्य तिवारी नाम के युवक से अपराधियों ने लूटपाट की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने पहले युवक के पैर में गोली मारी और पांच लाख कैश समेत मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जीएमसीएच में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.