Samachar Nama
×

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-5 का आगाज, नोएडा में रोजाना दिखेगा कुश्ती का अंतरराष्ट्रीय रोमांच

नोएडा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी आधारित कुश्ती प्रतियोगिता प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) सीजन-5 का भव्य आगाज हो चुका है। इस बहुप्रतीक्षित लीग का आयोजन 15 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक नोएडा स्टेडियम में किया जा रहा है।
प्रो रेसलिंग लीग सीजन-5 का आगाज, नोएडा में रोजाना दिखेगा कुश्ती का अंतरराष्ट्रीय रोमांच

नोएडा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी आधारित कुश्ती प्रतियोगिता प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) सीजन-5 का भव्य आगाज हो चुका है। इस बहुप्रतीक्षित लीग का आयोजन 15 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक नोएडा स्टेडियम में किया जा रहा है।

लीग की आयोजक एवं नोएडा सिटीजन फोरम की कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी सिंह ने बताया कि प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ से मान्यता प्राप्त देश की सबसे बड़ी कुश्ती लीग है, जो इस बार अब तक के अपने सबसे बड़े और अंतरराष्ट्रीय संस्करण के साथ सामने आई है।

उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के मार्गदर्शन में यह लीग भारतीय कुश्ती के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। पीडब्ल्यूएल 2026 की सबसे बड़ी खासियत इसका अंतरराष्ट्रीय स्वरूप है। इस सीजन में कुल 17 देशों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत के साथ-साथ ईरान, अजरबैजान, मंगोलिया, जापान, पोलैंड, कनाडा और जॉर्जिया जैसे प्रमुख कुश्ती राष्ट्र शामिल हैं। खासतौर पर जापान के विश्वस्तरीय पहलवानों की पहली बार भागीदारी ने लीग को वैश्विक पहचान दिलाई है। लीग में इस बार कुल छह फ्रेंचाइजी टीमें खिताब के लिए मैदान में उतर रही हैं, जिनमें टाइगर्स ऑफ मुंबई डेंगल्स, महाराष्ट्र केसरी, यूपी डोमिनेटर्स, पंजाब रॉयल्स, हरियाणा थंडर्स और दिल्ली डेंगल वॉरियर्स शामिल हैं।

आयोजकों ने बताया कि दर्शकों की रुचि और प्रतिस्पर्धा को और बढ़ाने के लिए इस सीजन के फॉर्मेट में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। इनामी राशि की बात करें तो लीग विजेता टीम को 1.5 करोड़ रुपए, उपविजेता को 75 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा, व्यक्तिगत प्रदर्शन को भी पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 2.5 लाख रुपए, डेली प्लेयर ऑफ द मैच को 50 हजार रुपए और फाइटर ऑफ द मैच को 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि प्रो रेसलिंग लीग न केवल भारतीय कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी, बल्कि नोएडा को वैश्विक खेल आयोजनों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।

इस मौके पर नोएडा सिटीजन फोरम के महासचिव प्रशांत त्यागी, अविनाश सिंह, भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. एस.पी. देशवाल, लीग आयोजक अखिल गुप्ता और चेयरमैन दयान फारूखी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएसएच

Share this story

Tags