प्रतुल शाह देव ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है बंगाल सरकार
रांची, 31 जनवरी (आईएनएस)। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने रविवार को केंद्रीय आम बजट समेत कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय बजट को लेकर उन्होंने कहा कि 1 फरवरी (रविवार) को बजट पेश करने की परंपरा है और यह दिखाता है कि मौजूदा सरकार के लिए कोई भी दिन छुट्टी का दिन नहीं होता।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले बजट इंग्लैंड के समय के अनुसार शाम 3-4 बजे पेश किया जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस परंपरा को बदला है। हमारी सरकार शनिवार हो या रविवार, सातों दिन और चौबीसों घंटे काम करती है।
पश्चिम बंगाल की राजनीति पर बोलते हुए प्रतुल शाह देव ने कहा कि राज्य सरकार पहले से ही हार मान चुकी है। इसी वजह से कभी वह एसआईआर का विरोध करती है और कभी चुनाव आयोग पर सवाल उठाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल सरकार केवल बहाने खोज रही है।
अरब देशों और भारत के बीच दिल्ली में हो रही बैठकों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि भारत और अरब देशों के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। इस बैठक में दोनों पक्ष एक-दूसरे के हितों पर चर्चा करेंगे और आपसी सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के एट होम में राहुल गांधी द्वारा असम का गमछा न पहनने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक दृश्य था। उन्होंने बताया कि विदेशी मेहमानों ने भी असम का गमछा पहना था, लेकिन राहुल गांधी के ऐसा न करने से यह संदेश गया कि उन्हें नॉर्थ ईस्ट के प्रति सम्मान नहीं है।
देश की तकनीकी प्रगति पर बात करते हुए प्रतुल शाह देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज गांव-गांव में डिजिटल पेमेंट संभव हो पाया है और भारत तेजी से तकनीकी रूप से मजबूत बन रहा है।
बेंगलुरु में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के बीच रियल एस्टेट कारोबारी सीजे रॉय की आत्महत्या के मामले पर प्रतुल शाह देव ने कहा कि किसी की भी मृत्यु दुखद होती है। इस मामले में आयकर विभाग की ओर से जो भी बयान आएगा, उसी के आधार पर स्थिति स्पष्ट होगी और तब तक इंतजार करना जरूरी है।
--आईएएनएस
वीकेयू/वीसी

