प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बिहार तैयार: अरुण शंकर प्रसाद
पटना, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व की तैयारी को लेकर मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने प्रकाश पर्व के दौरान आने वाले देश-विदेश के सिख श्रद्धालुओं और संगतों की पर्यटकीय सुविधा, आवास, और सूचना केंद्र की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न हों। मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा, "गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर पटना साहिब आने वाली सिख संगतों के स्वागत की जिम्मेदारी हमारे लिए सौभाग्य की बात है। बिहार सरकार का उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु यहां की आतिथ्य परंपरा, सफाई, और सेवा भावना को अनुभव करे। प्रकाश पर्व का आयोजन बिहार की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा और धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देगा।"
पर्यटन मंत्री प्रसाद ने पटना साहिब स्थित कंगनघाट में निर्माणाधीन टेंट सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने ठहराव, खानपान, पेयजल, चिकित्सा, यातायात और सूचना केंद्र जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को हर स्तर पर आरामदायक और सुरक्षित अनुभव मिले, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन, परिवहन, कला-संस्कृति तथा नगर विकास सहित संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर रही है, ताकि पटना साहिब को धार्मिक पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर और सशक्त रूप से स्थापित किया जा सके।
बैठक में पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, पर्यटन निदेशक उदयन मिश्रा, संयुक्त निदेशक राजेश रौशन, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) के महाप्रबंधक चंदन चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पर्यटन सचिव ने बताया कि विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी उच्चस्तरीय सुविधाओं के साथ टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, इसके साथ ही पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण कराया गया है।
--आईएएनएस
एमएनपी/डीकेपी

