Samachar Nama
×

प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय असम दौरा समाप्त, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दी विदाई

गुवाहाटी, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय असम दौरे का रविवार को समापन हो गया। इसके लिए असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री को हार्दिक विदाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय असम दौरा समाप्त, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दी विदाई

गुवाहाटी, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय असम दौरे का रविवार को समापन हो गया। इसके लिए असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री को हार्दिक विदाई दी।

असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असम की दो दिवसीय यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने हार्दिक विदाई दी। जनता की ओर से मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास के प्रति उनके मार्गदर्शन, समर्थन और अटूट प्रतिबद्धता के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। असम की जनता उनकी अगली यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब यहां (असम) बनी खाद से नॉर्थ-ईस्ट के खेतों को ताकत मिलती थी। किसानों की फसलों को सहारा मिलता था। जब देश के कई हिस्सों में खाद की आपूर्ति चुनौती बनी, तब नामरूप किसानों के लिए उम्मीद बना रहा, लेकिन पुराने कारखानों की टेक्नोलॉजी समय के साथ पुरानी होती गई और कांग्रेस की सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजा ये हुआ कि प्लांट की कई यूनिट्स इसी वजह से बंद होती गईं। पूरे नॉर्थ-ईस्ट के किसान परेशान होते रहे, देश के किसानों को भी तकलीफ हुई, लेकिन कांग्रेस वालों ने इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला, वो अपनी मस्ती में ही रहे। आज हमारी डबल इंजन की सरकार कांग्रेस द्वारा पैदा की गई समस्याओं का समाधान कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब भी देश विरोधी सोच को आगे बढ़ा रही है। ये लोग असम के जंगल और जमीन पर उन बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाना चाहते हैं, जिनसे उनका वोट बैंक मजबूत होता है। आप बर्बाद हो जाएं, उनको इसकी परवाह नहीं है, इसलिए इन्हें बांग्लादेशी घुसपैठिए ज्यादा अच्छे लगते हैं।

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को कांग्रेस ने ही बसाया और कांग्रेस ही उन्हें बचा रही है, इसलिए कांग्रेस पार्टी वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण का विरोध कर रही है। तुष्टिकरण और वोट बैंक की इस कांग्रेसी जहर से हमें असम को बचाकर रखना है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि असम की पहचान और असम के सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा फौलाद बनकर आपके साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि आज बीज से बाजार तक... भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। खेत के काम के लिए सीधे खाते में पैसे पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि किसान को उधार के लिए भटकना न पड़े। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे गए हैं। इसी साल किसानों की मदद के लिए 35 हजार करोड़ रुपए की दो नई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें पीएम धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शामिल हैं। इससे खेती को बढ़ावा मिलेगा। हम किसानों की हर जरूरत को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एमएस/डीकेपी

Share this story

Tags