'पीएम पद की वैकेंसी नहीं', कौसर जहां ने इमरान मसूद पर कसा तंज
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत की थी। कौसर जहां ने कहा कि देश में पीएम पद के लिए अभी वैकेंसी नहीं है।
आईएएनएस से बातचीत में दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कहा कि चाहे राहुल गांधी हों या प्रियंका गांधी दोनों में से कोई भी राज्यों में एक भी सीट जीतने के काबिल नहीं है, प्रधानमंत्री बनना तो दूर की बात है। अगर कोई मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना चाहता है तो देखता रहे, किसी को दिक्कत नहीं है और सपने देखने से कोई रोक नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री के तौर पर मजबूत नेता नरेंद्र मोदी को चुना है और मैं साफ कर देना चाहती हूं कि आने वाले कई सालों तक इस पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है।
कौसर जहां ने कहा कि इमरान मसूद के बयान से एक बात साफ होती है कि कांग्रेस परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। परिवार और पार्टी में अलग-अलग पावर सेंटर बन गए हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अलग-अलग लाइनों पर चल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी कोमा में है और उसे राजनीतिक इलाज की सख्त जरूरत है।
बता दें कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद से जब यह पूछा गया कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर प्रियंका गांधी वाड्रा की चुप्पी पर भाजपा सवाल उठा रही है तो उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम बनाने की वकालत की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रियंका गांधी को पहले प्रधानमंत्री बनाइए और फिर देखिए इंदिरा गांधी की तरह वह कैसे जवाब देती हैं।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पिछली बार जब हिंदुओं पर अत्याचार हुआ था, तो सबसे ज्यादा बोलने का काम प्रियंका गांधी वाड्रा ने ही किया था। प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए, फिर देखिए वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देती हैं। इंदिरा गांधी ने जैसे पाकिस्तान से अलग कर बांग्लादेश को बनाया था, उसी तरह प्रियंका गांधी ऐसा इलाज करेंगी कि बांग्लादेश भारत विरोधी अड्डा नहीं बन पाएगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम

