रिलीज होने से पहले इन 5 विवादों में घिरी पीएम मोदी, जानें क्या रहे कारण
बॉलीवुड में इन दिनों पीएम मोदी की बायोपिक को लेकर काफी चर्चा चल रही है जी हां पिछले काफी समय से फिल्म को लेकर विवाद खड़े हो रहे है हाल ही मे होली के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था।जिसके बाद इन विवादों ने और भी हवा पाई।फिल्म को लेकर अभी तक कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान फिल्म रिलीज होने पर आपत्ति जताई है तो वहीं मशहूर गीतरकार जावेद ने अपने नाम को लेकर आपत्ति जताई थी।
इसके साथ ही फिल्म के पांच ऐसे विवाद है जो कि काफी लाइमलाइट घेरे हुए है।तो आइए बात करते है इन विवादों के बारे में।दरअसल होली के दिन रिलीज किया गये फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान की अधूरी फिल्म ‘दस’ का एक गाना ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’ का इस्तेमाल फिल्म में बिना इजाजत किया गया है।ये जानकर सलमान खान को काफी निराशा हुई थी और इन्होनें स पर काफी आक्रोश जताया था।
वही ट्रेलर आने के बाद फिल्म के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश गायकवाड़ ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसकी 29 मार्च को यानि आज सुनावाई होने वाली है।दरअसल फिल्म चुनाव के दौरान रिलीज होने वाली है ऐसे में इसके रिलीज होने से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। फिल्म मतदाताओं को भी प्रभावित कर सकती है। 
वही फिल्म में दरअसल ट्रेलर में जावेद अख्तर का नाम सामने आया था तो इस पर जावेद ने काफी निराशा जताई।इन्होनें अपनें इंटरव्यू में कहा ‘मैं आश्चर्यचकित हूं कि फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में मेरा नाम लिखा गया है, जबकि मैंने इस फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है।’
वही शबाना आजमी ने कहा कि ये फिल्म के निर्माताओं ने जानबुझकर कहा हाल ही में जावेद ने फिल्म के निर्मता का बारे में अपना बयान दिया उन्होनें कहा- , ‘मैं संदीप सिंह को नहीं जानता। जब भी आप किसी पुराना गाना आपकी फिल्म में लेते हैं तो आप गाना लिखने वाले व्यक्ति को क्रेडिट नहीं देते। खासकर उनको जो कि आपके प्रचार का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिल्म के लिए कुछ भी नहीं लिखा है।’ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है वही फिल्म पर छाये संकट के बादल फिल्म को इस दिन रिलीज होने की मंजुरी नहीं दे रहे है।

