पीएम आवास योजना से बदली कालीचरण की जिंदगी, सीएम साय पहुंचे घर, लाभार्थी ने जताया आभार
सूरजपुर, 19 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोगों के घरों का सपना पूरा हुआ। पीएम आवास योजना ने लाभार्थी कालीचरण के जीवन को बदल दिया। उन्होंने पक्का घर मिलने पर सीएम विष्णुदेव साय का धन्यवाद किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने गरीब परिवार के पक्के आशियाने को देखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं सूरजपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री के अचानक घर पहुंचने से लाभार्थी परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर खुशी जाहिर की और सरकार की इस योजना के लिए आभार व्यक्त किया।
दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दो दिवसीय दौरे पर सूरजपुर जिले में थे। इसी दौरान उन्होंने मानपुर निवासी कालीचरण के आवास का निरीक्षण किया, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित किया गया है। मुख्यमंत्री ने घर की गुणवत्ता और बनावट की सराहना करते हुए कहा कि कालीचरण का मकान देखकर उन्हें बेहद अच्छा लगा। उन्होंने परिवार से बातचीत भी की। इस दौरान कालीचरण की बेटी मुख्यमंत्री से मिलकर भावुक हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का सपना है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले और आज उसे साकार होते देखना सुखद अनुभूति है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कालीचरण के परिजनों ने कहा कि पहले उनका घर कच्चा और खपड़े का था, जिसमें बारिश के दौरान पानी टपकता था और काफी परेशानी होती थी। अब पक्का मकान मिलने से जीवन आसान और सुरक्षित हो गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री साय और सरकार का धन्यवाद किया।
कालीचरण की बेटी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा। सीएम विष्णु देव साय की वजह से ही आज उन्हें पक्का मकान मिल पाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
वहीं, कालीचरण ने कहा कि पहले उनका घर झोपड़ीनुमा था। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के बाद अब उन्हें पक्का मकान मिला है। यह योजना उनके अपने घर के सपने को पूरा करने वाली साबित हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का दिल से धन्यवाद किया।
इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि कच्चे मकान की जगह अब सुरक्षित और पक्का आवास है और आंगन में खुशियां खुलकर मुस्कुरा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी कालीचरण के निवास पर पहुंचकर उनके परिवार से आत्मीय संवाद का अवसर मिला। पक्का घर मिलने की खुशी परिवार के प्रत्येक सदस्य के चेहरे पर स्पष्ट झलक रही थी।
उन्होंने आगे कहा कि अब तक इस योजना के अंतर्गत 26 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें 17 लाख से अधिक आवास पूर्ण हो चुके हैं। हर जरूरतमंद परिवार को सम्मानजनक और सुरक्षित पक्का आवास उपलब्ध कराना हमारा दृढ़ संकल्प है।
--आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी

