प्लीज मेरी हेल्प कर दो... रोती-बिलखती लड़की का आए फोन, हो जाएं सावधान, नहीं तो...
सोचिए आपको अचानक एक लड़की का फोन आता है। वो गिड़गिड़ा रही है, रो रही है, कहती है – “सर, मुझसे गलती हो गई, आपके नंबर की जगह गलती से डाल दिया, प्लीज़ OTP दे दीजिए नहीं तो मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा…” क्या आप मदद कर देंगे? अगर हां, तो हो जाइए सतर्क! क्योंकि ये अब ठगी का "इमोशनल फ्रॉड" वाला नया हथियार बन चुका है। अब साइबर ठग सिर्फ बैंककर्मी या पुलिस बनकर ही नहीं, बल्कि एक बेबस, रोती लड़की का किरदार निभाकर आपकी भावनाओं से खेलते हैं। वो कहती है – "स्कॉलरशिप रुक जाएगी", "जॉब नहीं लगेगी", "फायर ऑफिसर की पोस्टिंग छूट जाएगी" – और फिर मांगती है आपके मोबाइल पर आए OTP की जानकारी। लेकिन जैसे ही आप वो OTP शेयर करते हैं, आपका बैंक खाता खाली हो जाता है — और वो लड़की असल में होती है एक साइबर ठग, जो या तो खुद मर्द होता है या AI की मदद से लड़की की आवाज बना रहा होता है।
इंदौर, उदयपुर और राजस्थान में सामने आए मामले
-
सेक्टर-4 में रहने वाले मनन के पास एक लड़की का फोन आया। उसने कहा – "मुझे दिल्ली में फायर ऑफिसर की नौकरी मिल गई है, लेकिन गलती से आपके नंबर पर OTP गया है, बता दो प्लीज़!" मनन समझदार निकले, उन्होंने OTP नहीं बताया और एक बड़े फ्रॉड से बच गए।
-
मल्लातलाई के इमरान को भी ऐसा ही फोन आया। लड़की ने रोते हुए कहा कि स्कॉलरशिप मिलनी है, पर मोबाइल नंबर में गलती हो गई है। OTP चाहिए नहीं तो पढ़ाई छूट जाएगी। इमरान ने तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की।
क्या कहती है पुलिस और एक्सपर्ट टीम?
हिरणमगरी थाने के साइबर एक्सपर्ट राजकुमार जाखड़ ने बताया कि इस नए तरह की ठगी की कई शिकायतें मिल रही हैं। वहीं साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी कहते हैं कि ये अपराधी AI की मदद से लड़की की आवाज बनाते हैं और मासूम बनकर लोगों की दया हासिल करते हैं।

