Samachar Nama
×

पहले विधानसभा सत्र में ही गायब हो गए तेजस्वी, एक-दो सीटें कम होतीं तो नहीं बन पाते नेता प्रतिपक्ष: संजय सरावगी

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने एसआईआर को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने यात्रा निकाली थी। बिहार के चुनाव में कितने लोगों ने सामने आकर कहा कि मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है।
पहले विधानसभा सत्र में ही गायब हो गए तेजस्वी, एक-दो सीटें कम होतीं तो नहीं बन पाते नेता प्रतिपक्ष: संजय सरावगी

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने एसआईआर को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने यात्रा निकाली थी। बिहार के चुनाव में कितने लोगों ने सामने आकर कहा कि मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है।

संजय सरावगी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। ये चाहते हैं कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों के नाम वोटर लिस्ट में रहें, यह संभव नहीं है। जो लोग यहां से हमेशा के लिए पलायन कर चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम हटाना चुनाव आयोग की प्रक्रिया है।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं और सरकार के सही काम का विरोध करना विपक्ष का काम बन गया है। तभी तो ये खत्म हो रहे हैं। ये भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगे हैं, इसीलिए इनका खात्मा हो रहा है। बिहार में यही हुआ। कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्द बोले गए, उनकी क्या गलती थी?

उन्होंने कहा कि जब आप मुद्दों से भटकेंगे और अपशब्दों का प्रयोग करेंगे तो आपका खात्मा तो होगा ही, बिहार में भी यही हुआ। बंगाल में एसआईआर हो रहा है, जो भी बांग्लादेशी हैं, उनके नाम काटे जाने से घबराहट क्यों हो रही है? अगर कोई पश्चिम बंगाल का निवासी है और उसका वोट कट गया है, तब बोलें, तब तो ठीक है।

तेजस्वी यादव के सदन में उपस्थित नहीं होने पर उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र था, उसमें वह गायब रहे। नेता प्रतिपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और ये तो पहले ही सत्र में गायब हो गए। ये राजनीतिक कोमा में हैं। एक-दो सीटें और कम हो जातीं तो ये नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में भी न रहते।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनता ने अगर आपको नकार दिया है तो कम से कम नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में तो रहना चाहिए। कहां गए हैं, कुछ पता ही नहीं है। उनके पोस्टर लगाए जा रहे हैं कि वह भागे हुए हैं। ये सभी लोग बिहार से गायब हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता रहा हूं। संघ की पाठशाला से प्राथमिक शिक्षा मुझे मिली। विद्यार्थी परिषद, महामंडल और युवा मोर्चा में काम किया है। छह बार पार्टी ने मुझे मैदान में उतारा और हर बार चुनाव जीता। अब पार्टी ने प्रदेश की जिम्मेदारी दी है। दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर आभार व्यक्त करूंगा और मार्गदर्शन प्राप्त करूंगा।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी

Share this story

Tags