Samachar Nama
×

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड पर रोहिणी आचार्य ने उठाए सवाल, कहा-दिशाहीन जांच, भटकाने की कोशिश

पटना, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में नीट छात्रा की मौत के बाद से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को एक बार फिर इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा।
पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड पर रोहिणी आचार्य ने उठाए सवाल, कहा-दिशाहीन जांच, भटकाने की कोशिश

पटना, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में नीट छात्रा की मौत के बाद से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को एक बार फिर इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा।

रोहिणी आचार्य ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, "दिशाहीन जांच, भटकाने की कोशिश! बिहार के लोगों में ये आम धारणा कायम हो रही है कि 'शम्भू गर्ल्स हॉस्टल कांड में अगर किसी ने पुलिस जांच से कोई उम्मीद लगा रखी है, तो वो मुगालते में जी रहा है।' ऐसी धारणा कायम होने की वाजिब वजहें भी हैं" घटना घटित हुए लगभग एक पखवाड़े का समय होने जा रहा है, उपलब्ध साक्ष्यों व उजागर पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट से लगभग सब कुछ स्पष्ट है, फिर भी पुलिस के द्वारा पुलिस जांच की आड़ में रोज एक नई भटकाने, भ्रम पैदा करने वाली थ्योरी सामने रखी जा रही है।

उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए लिखा, "हॉस्टल संचालकों, सहज सर्जरी नर्सिंग होम, प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल, प्रभात हॉस्पिटल के डॉक्टर सतीश, चित्रगुप्त नगर थाने की महिला पुलिस अधिकारी, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक पर किसी भी प्रकार की कोई पुख्ता कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। मुख्य आरोपियों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी के सवाल पर भी सरकार के द्वारा गठित एसआईटी मौन है। बिहार के मुख्यमंत्री मौन हैं, गृह मंत्री घिसा-पिटा जवाब दे कर औपचारिकता पूरी करते दिख रहे हैं।"

रोहिणी आचार्य ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार सरकार व पुलिस जांच की दिशा को लंबा खींच व भटकाकर मामले को ठंड़ा करने की कोशिश के साथ मामले की लीपापोती करने वाले आरोपियों एवं अभियुक्तों को किसी बड़े दबाव की वजह से बचाना चाह रही है।

उल्लेखनीय है कि पटना के चित्रगुप्त नगर इलाके में शंभू गर्ल्स हॉस्टल में स्थित जहानाबाद जिले की एक छात्रा, जो नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी, अपने कमरे में बेहोश पाई गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां 11 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसके

Share this story

Tags