पटना: लोजपा (रामविलास) ने रखी दही-चूड़ा पार्टी, तेज प्रताप यादव का फोन नहीं उठाने पर चिराग पासवान ने दिया जवाब
पटना, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने दही-चूड़ा पार्टी रखी है। पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा भोज का आयोजन करना एक खूबसूरत परंपरा है। उन्होंने जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव का फोन कॉल नहीं उठाने पर भी जवाब दिया।
दही-चूड़ा भोज को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि इसके आयोजन के लिए पार्टी, संगठन, परिवार और परिचित लोगों को आमंत्रित करना और एक-दूसरे के यहां आना-जाना एक अच्छी परंपरा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम हमारी पार्टी ने किया है। आज बिहार प्रदेश समिति की तरफ से दही-चूड़ा का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें एनडीए के साथियों को आमंत्रित किया गया है।
लोजपा (रामविलास) प्रमुख ने कहा कि कुछ राजनीतिक विषयों को भूलकर अच्छे पल बिताने की सोच के साथ यह आयोजन होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि खुशियों भरे रिश्ते हर किसी के जीवन में आगे बढ़ते रहें।
तेज प्रताप यादव का फोन न उठाने पर अपने जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि कई व्यस्तता के कारण फोन नहीं उठा पाते हैं। हालांकि, उन्होंने तेज प्रताप यादव को छोटा भाई बताते हुए मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
तेज प्रताप यादव की पार्टी ने उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के शामिल न होने के विषय पर चिराग पासवान ने जवाब देने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक विषय है। इसको राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। लालू प्रसाद यादव के रूप में घर के मुखिया वहां मौजूद हैं, तो बाकी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
आरसीपी सिंह की जदयू में वापसी की संभावनाओं पर चिराग पासवान ने कहा कि इस बारे में फैसला राजनीतिक दल और खुद आरसीपी सिंह को लेना होगा।
--आईएएनएस
डीसीएच/

