पटना हॉस्टल प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: संजय कुमार पासवान
पटना, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार पासवान ने पटना हॉस्टल के प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने सोमवार को कहा कि इस मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। हमारी सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी।
दरअसल जहानाबाद जिले की रहने वाली छात्रा पटना के कंकड़बाग स्थित शम्भू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी, जहां उसकी मौत के बाद मामला गरमा गया है। इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान संजय कुमार पासवान ने सरकार पर सवाल उठाने वाले दलों को भी घेरा।
संजय कुमार पासवान ने कहा कि जो लोग इस मामले को लेकर हमारी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे लोगों को यह बताना चाहिए कि चंपा विश्वास को न्याय मिला? ऐसी स्थिति में किसी को भी इस मामले में सवाल उठाने का कोई नैतिक हक नहीं है। हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है। हम आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शते हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले की त्वरीत जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है। जिसके तहत हम आरोपियों को चिन्हित करने के ध्येय से कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता है कि विपक्षी दलों के पास कुछ भी बोलने के लिए रह गया है। हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है। हम काम पर विश्वास करते हैं और इसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करते हैं।
बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार पासवान ने जनता दरबार को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमने इस बात को महसूस किया कि जनता दरबार का आयोजन जरूरी है। मूल रूप से यह एक ऐसा मंच होता है, जहां पर आम लोगों की समस्याओं को सुना जाता है और उन्हें उनके समाधान के रास्ते सुझाए जाते हैं।
आज हमने जनता दरबार का आयोजन किया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए। इसमें कई लोग जिलाधिकारियों और सीओ से संबंधित समस्याओं को लेकर भी हमारे बीच में आए। हमने उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान का रास्ता सुझाया।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी

