पश्चिम बंगाल में टीएमसी का अंतिम समय आ गया है, अगली बार बनेगी भाजपा सरकार: नरेंद्र कश्यप
लखनऊ, 18 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जनता टीएमसी से परेशान हो गई है और अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में ला रही है।
यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल में आए दिन हिंसा हो रही है। वहां कोई सुरक्षित नहीं है। जनता टीएमसी सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से परेशान हो गई है। इसीलिए जनता बदलाव चाह रही है। जनता को भी पता है कि भाजपा सरकार में ही विकास हो सकता है।"
मालदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल सरकार पर दिए गए बयान पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने बिल्कुल सही बात कही है। जिस तरह ममता बनर्जी ने बंगाल में घुसपैठियों को बसाकर और एक खास समुदाय पर फोकस करके तुष्टीकरण की नीति अपनाकर लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की है, उससे आज राज्य में बहुत खराब हालात हो गए हैं।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था उसमें कुछ गलत नहीं है। इसका समर्थन हम ही नहीं, पूरा देश कर रहा है। आज पश्चिम बंगाल का क्या हाल है, इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इसीलिए जनता भाजपा को सत्ता में लेकर आ रही है और टीएमसी का अंतिम समय आ गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में कहा था कि भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठ और घुसपैठियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। पश्चिम बंगाल के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती घुसपैठ की है। दुनिया के विकसित और समृद्ध देश हैं, जिन्हें पैसों की कोई कमी नहीं है, वे अपनी जगह से घुसपैठियों को निकाल रहे हैं। पश्चिम बंगाल से भी घुसपैठियों को निकालना बहुत जरूरी है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जनता को भी पता चल गया है कि ये लोग जिस भी मुद्दे पर बात कर रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है। जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। जनता को भी पता चल गया है कि कौन प्रदेश का विकास कर सकता है।
--आईएएनएस
एसएके/वीसी

