Samachar Nama
×

पश्चिम बंगाल में तेज प्रताप यादव की पार्टी लड़ेगी चुनाव, बोले-जनशक्ति जनता दल को दिया जा रहा विस्तार

पटना, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल एक भी सीट जीत नहीं जीत पाई। अब पार्टी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी को विस्तार देने का काम तेजी से किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल में तेज प्रताप यादव की पार्टी लड़ेगी चुनाव, बोले-जनशक्ति जनता दल को दिया जा रहा विस्तार

पटना, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल एक भी सीट जीत नहीं जीत पाई। अब पार्टी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी को विस्तार देने का काम तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। हाल ही में पार्टी के विस्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश की कमान प्रदीप कुमार तिवारी को सौंपी गई। बंगाल में भी मेरी पार्टी जल्द प्रदेश अध्यक्ष बनाने का काम करेगी। दिल्ली और केरल में भी पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में जनशक्ति जनता दल अपना परचम लहराएगा।

बंगाल चुनाव को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि बिल्कुल मेरी पार्टी चुनाव लड़ेगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी प्रमुख ने कहा कि सही समय पर सीटों के बारे में भी बताया जाएगा।

बाइक राइडिंग और व्लॉगिंग पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं पहले भी बाइक चलाता रहा हूं, इसमें कुछ नया नहीं है। दूसरे लोग भी ऐसा करते हैं। युवा बाइक चलाते हैं और व्लॉगिंग करते हैं। ज्यादा लोग मुझे पसंद करते हैं, इसलिए यह क्रेज दिख रहा है। युवा लोग मुझे पसंद करते हैं। मेरे वीडियो मिलियंस तक पहुंच जाते हैं। बाइक को लेकर कहा कि मेरी स्पोर्ट्स बाइक है, इससे ज्यादा क्या कह सकते हैं। बाइक-गाड़ी सभी चलाते हैं, लेकिन बाइक राइड करने में अलग आनंद है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर उन्होंने कहा कि हिजाब खींचना ठीक नहीं है। मैं इस पर ज्यादा नहीं कह सकता, विरोध हो रहा है, मैं बस इतना कहूंगा कि इस तरह का बर्ताव नहीं होना चाहिए।

'जी राम जी' बिल को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि महात्मा गांधी को कोई हटा नहीं सकता। वे भी राम का नाम लेते थे। भगवान का नाम इसमें आ गया तो क्या बोल सकते हैं? बापू के प्रति भी सम्मान है और भगवान राम के प्रति भी सम्मान है।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी

Share this story

Tags