पश्चिम बंगाल में सभी सीमाएं पार, अनुच्छेद 356 पर सवाल स्वाभाविक: जगन्नाथ सरकार
कोलकाता, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति को लेकर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सभी सीमाएं पार हो चुकी हैं।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मौजूदा हालात ऐसे बन गए हैं कि अब अनुच्छेद 356 पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
जगन्नाथ सरकार ने आईएएनएस से कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य प्रशासन का रवैया चिंताजनक हो गया है। संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। विशेष रूप से चुनाव आयोग के कामकाज में दखल देने की कोशिशें की जा रही हैं, जिससे राज्य में भय और अस्थिरता का माहौल बन रहा है।
भाजपा सांसद ने कहा कि अगर इसी तरह का माहौल बना रहा, तो आम जनता खुद पूछेगी कि आखिर बंगाल में अनुच्छेद 356 क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए। राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल करने और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अब कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
जगन्नाथ सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मुद्दा चुनावी माहौल को बार-बार गर्म करने का नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का है।
उन्होंने कहा, "अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं कर रही हैं, तो जिनके पास अधिकार है, उन्हें आगे आकर जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए।"
भाजपा सांसद ने दोहराया कि उनकी मांग केवल निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने की है ताकि जनता बिना किसी दबाव और भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
जगन्नाथ सरकार के इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज होने की संभावना जताई जा रही है, खासकर आगामी चुनावों को देखते हुए।
--आईएएनएस
वीकेयू/एबीएम

