Samachar Nama
×

पप्पू यादव ने पूछा सवाल, चुनाव के वक्त ही ईडी-सीबीआई क्यों होती है एक्टिव

पूर्णिया, 12 जनवरी (आईएएनएस)। कोलकाता में आईपैक पर हुई ईडी की रेड को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर कुछ गलत था तो ईडी ने पहले क्यों रेड नहीं की? भाजपा के इशारे पर काम करने वाली ईडी को चुनाव के वक्त ही रेड करने का ख्याल क्यों आया?
पप्पू यादव ने पूछा सवाल, चुनाव के वक्त ही ईडी-सीबीआई क्यों होती है एक्टिव

पूर्णिया, 12 जनवरी (आईएएनएस)। कोलकाता में आईपैक पर हुई ईडी की रेड को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर कुछ गलत था तो ईडी ने पहले क्यों रेड नहीं की? भाजपा के इशारे पर काम करने वाली ईडी को चुनाव के वक्त ही रेड करने का ख्याल क्यों आया?

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सभी जानते हैं कि ममता बनर्जी को परेशान करने के लिए यह रेड की गई, लेकिन सीएम ममता बनर्जी डरने वाली नहीं हैं। वे भाजपा को उसी के स्टाइल में जवाब देंगी।

पूर्णिया में आईएएनएस से बातचीत में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ममता बनर्जी ने भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भाजपा हर बार चुनाव आने पर ईडी और सीबीआई को लगा देती है। ये एजेंसियां पांच साल तक एक्टिव क्यों नहीं रहतीं? ईडी और सीबीआई को सिर्फ चुनाव के समय ही क्यों याद किया जाता है? भाजपा के राज में तो चुनाव आयोग भी चुनाव लड़ता हुआ दिख रहा है। ये सबको चोर बताते हैं। ममता चोर हैं, लालू चोर हैं। अगर ममता सच में चोर होतीं, तो उन्हें बहुत पहले जेल क्यों नहीं भेजा गया? ममता बहादुर हैं और वह भाजपा को मजबूत और सही जवाब दे रही हैं।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के हिंदुत्व वाले बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति इस देश के लिए अच्छी है, लेकिन उग्रवाद बहुत खतरनाक है। हमारा संविधान सभी को बोलने, खाने, रहने और आजादी से घूमने की आजादी देता है, लेकिन आज धर्म के नाम पर लोग बंटवारा कर रहे हैं। आप उस हिंदुत्व की बात करते हैं जो शोषण करता है जो संविधान को नहीं मानता है।

उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और एक संप्रभु राष्ट्र है। यह राम, शिव, नानक, बुद्ध, कबीर, वाल्मीकि, संत रविदास, पेरियार, सावित्रीबाई फुले और महात्मा फुले की धरती है। मेरी एक आखिरी अपील है। अगर सच में इस देश को सनातन या हिंदू राष्ट्र बनाने का मकसद है, तो नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि 27 प्रतिशत दलित और आदिवासी आबादी के बेटे-बेटियों से सभी जाति के लोगों को शादी करनी चाहिए।

पप्पू यादव ने कहा कि सबसे पहले 27 प्रतिशत दलितों (एससी-एसटी) और 17 प्रतिशत ईबीसी के बेटे-बेटियों को 67 प्रतिशत अधिकार दें। बाकी समुदाय जैसे राजपूत, भूमिहार, कोइरी, कुर्मी और दूसरे लोग आपस में शादी करें।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी

Share this story

Tags