पलक्कड़ में मॉब लिंचिंग पर वेणुगोपाल ने केरल सरकार पर साधा निशाना, मुआवजे की मांग
पलक्कड़, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। केरल के पलक्कड़ जिले में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर राम नारायण बघेल की मॉब लिंचिंग की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने रविवार की घटना की निंदा की। उन्होंने घटना को इसे चौंकाने वाला बताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, भीड़ ने 31 वर्षीय राम नारायण को चोरी के शक में बांग्लादेशी घुसपैठिया समझकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर 80 से अधिक चोटों के निशान मिले, पसलियां टूटी हुई थीं। डॉक्टरों ने इसे बेहद क्रूर हमला बताया, जहां शरीर का कोई हिस्सा चोट से अछूता नहीं रहा। घटना 17-18 दिसंबर की है, जब राम नारायण काम की तलाश में केरल आया था।
वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "केरल के पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के रहने वाले राम नारायण बघेल की मॉब लिंचिंग की घटना बहुत चौंकाने वाली है। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि ऐसी हिंसक ताकतें हावी हो जाएं।"
उन्होंने पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए लिखा, "2018 में मधु के साथ जो हुआ था, उसकी यादें अभी भी ताजा हैं और अब हमने यह घटना देखी है। केरल जैसे सांप्रदायिक सद्भाव के समृद्ध इतिहास वाले समाज में मॉब लिंचिंग की बार-बार ऐसी घटनाएं दुखद हैं।"
वेणुगोपाल ने केरल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अफवाह और प्रोपेगेंडा रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है। सरकार को कानून-व्यवस्था संभालने में असफल रहने के लिए जवाब देना होगा।
कांग्रेस नेता ने मांग की कि पीड़ित परिवार को तुरंत पर्याप्त मुआवजा दिया जाए, पार्थिव शरीर को सम्मानजनक तरीके से घर भेजने की व्यवस्था हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी है।
--आईएएनएस
एससीएच/वीसी

