पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम ने किया हैरान, बीबीएल में फ्लॉप बाबर आजम टीम में, टॉप परफॉर्मर बाहर
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे। पीसीबी हर बार टीम चयन से चौंकाती है और इस बार भी कुछ नया नहीं है। बिग बैश लीग में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले बाबर आजम को विश्व कप की टीम में जगह दी गई है, जबकि इसी लीग का शीर्ष गेंदबाज टीम में जगह नहीं बना सका है।
बिग बैश लीग सीजन 2025-26 में पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रमुख नाम बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और शादाब खान के थे।
शाहीन अफरीदी इंजरी की वजह से कुछ मैचों के बाद पाकिस्तान वापस लौट आए थे, तो शादाब खान भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए लौट आए थे। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ को खेलने का भरपूर मौका मिला था।
बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स के लिए खेले। 11 मैचों में 22.44 की निराशाजनक औसत से वह महज 202 रन बना सके। उनका स्ट्राइक रेट भी 103.06 रहा था। निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ही बाबर आजम को सिडनी सिक्सर्स द्वारा चैलेंजर मैच से ड्रॉप किए जाने का डर था। इसलिए चैलेंजर मैच से पहले ही वह नेशनल ड्यूटी के नाम पर पाकिस्तान आ गए।
रिजवान का बीबीएल में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलने वाले रिजवान 10 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 187 रन बना सके। उनका औसत 18.70 रहा।
हारिस रऊफ भी बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेले। रऊफ महंगे रहे। उनकी इकॉनमी 8.23 रही, लेकिन 11 मैचों में 20 विकेट लेकर वह सीजन के शीर्ष गेंदबाज हैं।
रिजवान का प्रदर्शन निराशाजनक था। उन्हें विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन बाबर आजम को खराब प्रदर्शन के बाद भी विश्व कप टीम में चुन लिया गया, जबकि लीग के टॉप गेंदबाज रऊफ को विश्व कप की टीम से बाहर रखा गया है। बाबर का चयन और रऊफ को बाहर करना पीसीबी चयन समिति के पक्षपाती और ढुलमुल रवैये को दिखाता है।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।
--आईएएनएस
पीएके

