Samachar Nama
×

पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ, एनआईए की चार्जशीट में पर्याप्त सबूत: पूर्व डीजीपी एसपी वैद

जम्मू, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एनआईए ने सोमवार को सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने मंगलवार को कहा कि एनआईए की चार्जशीट में पाकिस्तान के आतंकी सहयोग को लेकर मजबूत सबूत है।
पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ, एनआईए की चार्जशीट में पर्याप्त सबूत: पूर्व डीजीपी एसपी वैद

जम्मू, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एनआईए ने सोमवार को सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने मंगलवार को कहा कि एनआईए की चार्जशीट में पाकिस्तान के आतंकी सहयोग को लेकर मजबूत सबूत है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जांच में बहुत सारी चीजें सामने आई हैं। चार्जशीट से पता चला है कि पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा और उनका लोकल फ्रंट टीआरएफ की ही साजिश थी। उसने इस आतंकी हमले की प्लानिंग की और बाद में इसे पूरा किया।"

पूर्व डीजीपी ने कहा, "टीआरएफ और लश्कर-ए-तैयबा ने पहलगाम आतंकी हमले को कराया। उसके बाद साजिद भट्ट, जो उनका हैंडलर था, जिसने पाकिस्तान में बैठकर सारी प्लानिंग की, उसको मुख्य आरोपी बनाया गया है। 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। दो लोकल भी थे, जिन्होंने आतंकियों को पहलगाम में पनाह दी थी और रेकी कराने में मदद की थी। चार्जशीट में उनका नाम भी है। चार्जशीट में पूरे सबूत के साथ चीजें बताई गई हैं।"

उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद का सरगना और दुर्दांत आतंकी मसूद अजहर के वायरल वीडियो पर कहा, "वीडियो में मसूद रो रहा है और याद कर रहा है कि कोट भलवाल जेल में किस तरह से उसकी पिटाई हुई थी। यह उस वक्त की घटना है, जब वह जेल में था। मैं उस वक्त डीआईजी, जम्मू था। आतंकियों ने जेल के अंदर से टनल निकालने की कोशिश की थी। अजहर मसूद और उसके पाकिस्तानी साथी जेल से भागना चाहते थे, लेकिन इससे पहले कि यह टनल पूरा होता, वे पकड़े गए।"

एसपी वैद ने बताया, "उन्होंने जेल में बहुत दादागिरी मचाई हुई थी, पाकिस्तान उसे किसी तरीके से जेल से निकालना चाहता था। पाकिस्तान ने 7 आतंकियों के एक ग्रुप को जेल में बंद कैदियों को भगाने के लिए भेजा था। आतंकी जेल पर अटैक करके सभी पाकिस्तानियों को छुड़ाने वाले थे। आतंकी अपने नापाक इरादे में कामयाब होते, उससे पहले हमें इसकी खबर मिल गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर सभी सातों आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। आतंकियों के पास से एक नक्शा भी मिला था, जो जेल का था।"

--आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी

Share this story

Tags