ऑस्कर की रेस से बाहर हुई 'होमबाउंड', विशाल जेठवा ने लिखा भावुक पोस्ट
मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता ईशान खट्टर और विशाल की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नामांकन नहीं पा सकी। शुक्रवार को अभिनेता विशाल जेठवा ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी टीम का हौसला बढ़ाया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए नोट पर अभिनेता ने लिखते हैं कि यह निराशाजनक है कि फिल्म ऑस्कर नॉमिनेशन तक नहीं पहुंच पाई। उनकी उम्मीदों को ठेस पहुंची है, लेकिन वे मानते हैं कि असली असफलता हार मानना नहीं, बल्कि कोशिश न करना है। उन्होंने लिखा, "होमबाउंड की पूरी टीम ने पहले दिन से सिर्फ कोशिश की है। मुझे गर्व है कि हम टॉप 15 तक पहुंचे। ऑस्कर जैसे बड़े मंच से हमारा नाम जुड़ना ही मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह मेरी सोच और चाहत से कहीं ज्यादा है।"
अभिनेता ने निर्देशक नीरज घयवान, जोगी, करण जौहर और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। इसके के साथ ही उन्होंने ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और 'होमबाउंड' परिवार को प्यार और सम्मान दिया।
पोस्ट के अंत में विशाल ने अपने गुरु शोएब खान सर का जिक्र करते हुए एक मशहूर दोहा शेयर किया, "लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।"
बता दें कि यह फिल्म पहले टॉप 15 फिल्मों की शॉर्टलिस्ट में जगह मिली थी, लेकिन फाइनल 5 नामांकनों में जगह नहीं बन पाई।
नीरज घयवान द्वारा निर्देशित फिल्म 'होमबाउंड' में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी दो बचपन के दोस्तों की है, जो पुलिस बनने का सपना देखते हैं। इसमें शोएब (ईशान) और चंदन (विशाल) दोनों बचपन के दोस्त होते हैं, जो मुस्लिम और दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और सरकारी नौकरी के सपने देखते हैं, लेकिन इस बीच गरीबी और जातिवाद की वजह से उन्हें कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसमें जाह्नवी ने भी अहम भूमिका अदा की।
यह फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है, और फिल्म को विदेश में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।
--आईएएनएस
एनएस/डीएससी

