वीडियो कॉल पर शख्स ने की 'परी' से बात मगर जब देखी रिकॉर्डिंग तो होश उड़ होश और फिर...
क्राइम न्यूज डेस्क !! देशभर में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे कई मामलों में साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसने वाले लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला सूरत से सामने आया है जहां एक 23 साल के लड़के को सोशल मीडिया के जरिए न्यूड वीडियो कॉल में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया. आखिरकार बदनामी के डर से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
'परी' बनकर बनाया न्यूड वीडियो
एक साधारण से दिखने वाले शख्स का काम जानकर सूरत पुलिस हैरान रह जाएगी. इस शख्स का नाम बरकत अली है, जो राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह लोगों के लिए 'फरिश्ता' है और अब तक यह फरिश्ता कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर चुका है। सूरत के कतारगाम इलाके में रहने वाले एक शख्स से भी इस फरिश्ते ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क किया था. दोनों में बातचीत हुई और फिर दोनों वीडियो कॉल पर बात करने के लिए राजी हो गए.
आरोपी ने लड़की बनकर ब्लैकमेल किया
वीडियो कॉल के बाद लड़के को उसका एक वीडियो मिला जिसमें वह न्यूड चैट करता नजर आ रहा था. इसके बाद इस 'देवदूत' बने बरकत अली ने लड़के को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पैसे न देने पर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। पहले 4500 रुपए और फिर 3500 रुपए लिए। इसके बाद वह लगातार उसे और पैसों के लिए धमकी दे रहा था। आखिरकार बदनामी के डर से पीड़ित लड़के ने 9 सितंबर को बड़ा कदम उठा लिया. उन्होंने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
बदनामी से बचने के लिए उसने आत्महत्या कर ली
जब पुलिस को सूचना मिली तो यह समझना मुश्किल हो गया कि लड़के ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. और इसकी वजह ये थी कि लड़का एक सामान्य परिवार से था. परिजनों के मुताबिक लड़का काफी शांत स्वभाव का था। आख़िरकार परिवार वालों ने उसका मोबाइल फ़ोन खोजा तो पता चला कि उसके व्हाट्सएप पर परी के नाम से एक नंबर था जिससे उसकी लगातार बातचीत होती थी. चैट में उसकी न्यूड तस्वीरें और वीडियो कॉल भी मिलीं। पैसों के लिए उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और परी की तलाश में राजस्थान के अलवर पहुंची. पांच दिनों की तलाश के बाद आखिरकार परी उर्फ बरकत अली को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में सिम कार्ड देने वाले एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. सूरत पुलिस भी ऐसे जाल में फंसे लोगों से अपील कर रही है कि वे ब्लैकमेलिंग का शिकार न बनें और ऐसी कोई भी धमकी मिलने पर पुलिस से संपर्क करें. पुलिस उसका नाम और नंबर गुप्त रखकर जांच करेगी और पीड़ितों को ऐसे ब्लैकमेलर्स से बचाएगी।