Samachar Nama
×

अब अरबी संस्करण में अपने दिलबर का टशन दिखाएंगी नोरा, यहां करने जा रही डेब्यू

हाल ही में फिल्म बॉलीवुड फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में आइटम नंबर ‘दिलबर’ में अपनी अदाओं का टशन दिखाने वाली मशहूर बेली डांसर नोरा फतेही एक बार फिर से अपने इस गाने से अपने करियर में चार चांद लगाने के लिए तैयार होने वाली है।जी हां दरअसल इस गानें को नोरा जल्दी ही अरबी संस्करण मे भी प्रस्तुत
अब अरबी संस्करण  में अपने दिलबर का टशन दिखाएंगी नोरा, यहां करने जा रही डेब्यू
अब अरबी संस्करण  में अपने दिलबर का टशन दिखाएंगी नोरा, यहां करने जा रही डेब्यू

हाल ही में फिल्म  बॉलीवुड फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में आइटम नंबर ‘दिलबर’ में अपनी अदाओं का टशन दिखाने वाली मशहूर बेली डांसर नोरा फतेही एक बार फिर से अपने इस गाने से अपने करियर में चार चांद लगाने के लिए तैयार होने वाली है।जी हां दरअसल इस गानें को नोरा जल्दी ही अरबी संस्करण  मे भी प्रस्तुत करने वाली है।अब अरबी संस्करण  में अपने दिलबर का टशन दिखाएंगी नोरा, यहां करने जा रही डेब्यू

हाल ही में आई खबरो के मुताबिक नोरा  मोरक्को के सबसे मशहूर संगीत समूह ‘फनेयर’ के साथ इस गाने पर काम करने वाली है।ये एक अरबी संस्करण होगा खास बात  तो ये है इस गाने में नोरा अपनी आवाज देगी जी हां वही नोरा इस गाने से गायिकी में भी डेब्यू करने वाली है।अब अरबी संस्करण  में अपने दिलबर का टशन दिखाएंगी नोरा, यहां करने जा रही डेब्यू

फैंस को अपनी तरफ से ये बड़ा तोहफा देने जा रही नोरा ने कहा- “यह मोरक्को और भारत दोनों ही देश के लिए बड़ी बात है, क्योंकि ऐसा पहली बार है जब हम भारतीय संस्कृति और मोरक्कन संस्कृति के संगीत को एक साथ परदे पर देखेंगे।”अब अरबी संस्करण  में अपने दिलबर का टशन दिखाएंगी नोरा, यहां करने जा रही डेब्यू

नोरा ने कहा- “इस गाने के साथ मैं अपनी गायिकी में शुरुआत कर रही हूं और फनेयर इसमें मेरे साथ रैपिंग करेगा। मैं इस गाने का निर्माण भी कर रही हूं और भारतीय म्यूजिक कपंनी टी-सीरीज इसे अपने चैनल पर लॉन्च करेगा। हमने गाने के महत्वपूर्ण हिस्सों को बना लिया। मैं अपने ‘दिलबर’ गाने को अफ्रीका सहित मध्य पूर्व ले जाना चाहती थी।”अब अरबी संस्करण  में अपने दिलबर का टशन दिखाएंगी नोरा, यहां करने जा रही डेब्यू

बता दें गाने को इसी साल अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में इस गाने के लिए नोरा को बहुत पसंद किया गया था इस गाने के बाद नोरा को फिल्म स्त्री के आइटम स़ॉन्ग कमरिया के लिए भी साइन किया गया था।वही अब नोरा फिल्म भारत से अपनी अभिनय को लेकर भी डेब्यू करने जा रही है।अब अरबी संस्करण  में अपने दिलबर का टशन दिखाएंगी नोरा, यहां करने जा रही डेब्यू

Share this story