नोएडा: निवेश के नाम पर 12 करोड़ की साइबर ठगी, चीनी गिरोह से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार
नोएडा, 16 जनवरी (आईएएनएस)। साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर करीब 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम राजकुमार कुमावत है, जिसे हैदराबाद से दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी शुक्रवार को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी चीनी (चाइनीज) साइबर गिरोह से जुड़ा हुआ था, जो व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को निवेश ग्रुप में जोड़ता था।
पीड़ित को पहले बड़े मुनाफे के स्क्रीनशॉट और आंकड़े दिखाए जाते थे और फिर धीरे-धीरे भारी रकम निवेश के लिए प्रेरित किया जाता था। इस मामले में पीड़ित ने 3 दिसंबर 2025 को थाना साइबर क्राइम, गौतमबुद्धनगर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, साइबर ठगों ने 35 करोड़ रुपये तक के मुनाफे का झांसा देकर अलग-अलग खातों में कुल 12 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जैसे ही रकम जमा हुई, संपर्क तोड़ दिया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच के दौरान संदिग्ध बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया। पूछताछ में आरोपी राजकुमार कुमावत ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी बुक्का मनोहर के साथ मिलकर “मून ब्लॉसम” नाम से एक फर्जी कंपनी खड़ी की थी। इस कंपनी के माध्यम से साइबर फ्रॉड कर लगभग 1.22 करोड़ रुपये हासिल किए गए, जिन्हें आपस में बांट लिया गया।
इसके अलावा, इस पूरे नेटवर्क में कई अन्य आरोपी भी शामिल थे। पुलिस पहले ही इस प्रकरण में 9 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। एनसीआरपी पोर्टल की जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह से जुड़े बैंक खातों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में शिकायतें दर्ज हैं। तमिलनाडु में निवेश फ्रॉड से जुड़ी दो शिकायतों में करीब 2.76 करोड़ रुपये, जबकि दिल्ली में दर्ज एक शिकायत में 6 लाख रुपये से अधिक की ठगी की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्हाट्सएप या टेलीग्राम लिंक पर क्लिक न करें, केवल प्रमाणित कंपनियों में ही निवेश करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम थाना या एनसीआरपी पोर्टल पर दें।
--आईएएनएस
पीकेटी/डीएससी

