नोएडा: मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, चार शातिर गिरफ्तार
नोएडा, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्नैचिंग और चोरी के 22 मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
यह गैंग दिल्ली से बाइक चोरी कर नोएडा और आसपास के इलाकों में मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस के मुताबिक, 26 दिसंबर 2025 को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डी-पार्क, सेक्टर-62 नोएडा के पास से चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शमीम, साजिद, सिकंदर उर्फ मुखिया और ईनाम के रूप में हुई है। ये आरोपी नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय थे और संगठित गैंग बनाकर मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पहले दिल्ली के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और उन्हीं चोरी की बाइकों का इस्तेमाल मोबाइल स्नैचिंग के लिए करते थे। पुलिस से बचने और ट्रेस से बचने के लिए ये आरोपी बार-बार चोरी की मोटरसाइकिल बदलते रहते थे।
आरोपियों ने यह भी बताया कि स्नैचिंग और चोरी किए गए मोबाइल फोन के पार्ट्स निकालकर उन्हें करोलबाग, दिल्ली में बेच दिया जाता था। मोबाइल पार्ट्स बेचने से मिलने वाली रकम को आपस में बांट लिया जाता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि बरामद दोनों मोटरसाइकिलों पर दिल्ली में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से एक मोटरसाइकिल अगस्त माह में उत्तमनगर, दिल्ली से और दूसरी इसी महीने अंबेडकरनगर, साउथ दिल्ली से चोरी की गई थी। इन्हीं बाइकों से आरोपियों ने कई मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों में शमीम (32 वर्ष), साजिद (29 वर्ष), सिकंदर उर्फ मुखिया (25 वर्ष) और ईनाम (23 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब बरामद 22 मोबाइल फोन के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटा रही है, ताकि पीड़ितों की पहचान कर मोबाइल फोन उन्हें लौटाए जा सकें।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है और भविष्य में भी इस तरह के गैंग्स पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएसएच

