निकाय चुनाव के बाद बीएमसी चुनाव में महायुति जीत के लिए तैयार: तुहिन सिन्हा
मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता तुहिन सिन्हा ने महाराष्ट्र निकाय चुनावों में महायुति की शानदार जीत पर कहा कि अभी तो बस यह टीजर है, बीएमसी चुनाव में भी महायुति जीत के लिए तैयार है।
मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि लोकल बॉडी चुनाव परिणामों ने साफ कर दिया है कि जहां-जहां डबल इंजन की सरकारें हैं, वहां उनके काम को देखकर ट्रिपल इंजन का आना भी तय है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद और नगर पंचायत के इन चुनावों में कुल 288 सीटों में से महायुति ने 207 सीटें जीतीं, जिनमें से 117 पर भाजपा को विजय मिली। यह तो बस एक झलक है। आने वाले बीएमसी चुनाव में महायुति को बड़ी जीत मिलने की पूरी तैयारी है।
तुहिन सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कुशल नेतृत्व आज पूरा महाराष्ट्र देख और स्वीकार कर रहा है। दूसरी ओर उद्धव ठाकरे केवल भाषा के नाम पर बंटवारा करना चाहते हैं। कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं है, वह सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव की जीत तो सिर्फ एक टीजर है। बीएमसी चुनाव में भी महायुति को भारी जीत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जब शिवसेना यूबीटी के पास बीएमसी थी, तो मुंबई में सिर्फ गड्ढे ही दिखाई पड़ते थे। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में देवेंद्र फडणवीस के कुशल नेतृत्व में सड़कों का तेजी से निर्माण हुआ है। पूरे महाराष्ट्र में मेट्रो नेटवर्क तैयार हुआ है और इसी तीव्र गति से कोस्टल रोड भायंदर तक पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि जब लोग ये काम देखते हैं तो उन पर विश्वास बनता है। अहसास होता है कि यूबीटी ने मुंबई को पीछे रखने का काम किया और भ्रष्टाचार करके शहर को आगे बढ़ने नहीं दिया।
तुहिन सिन्हा ने कहा कि जब हम देश की 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की बात करते हैं तो आने वाले समय में महाराष्ट्र की एक ट्रिलियन इकोनॉमी तो होगी ही। 2047 तक मुंबई का खुद का लक्ष्य एक ट्रिलियन इकोनॉमी का है। अगर बीएमसी में भाजपा का नेतृत्व होता है तो इस यात्रा को मुंबई बहुत जल्दी पूरी कर पाएगी।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम

