एनआईए ने माओवादी संगठन उत्तरी क्षेत्र को फिर से सक्रिय करने के प्रयास में तीसरे आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की
नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने माओवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के उत्तरी क्षेत्रीय ब्यूरो (एनआरबी) को फिर से मजबूत करने की साजिश के मामले में तीसरे आरोपी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। यह चार्जशीट मंगलवार को दाखिल की गई।
आरोपी प्रियांशु कश्यप उर्फ राकेश उर्फ नीलेश छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का निवासी है। एनआईए की जांच में पाया गया कि प्रियांशु दिल्ली में संगठन की एरिया सेल कमेटी और रोहतक में सब-जोनल कमेटी का इंचार्ज था। वह वैचारिक शिक्षा, नए सदस्यों की भर्ती, लामबंदी और फ्रंट संगठनों को सक्रिय करने में शामिल था। साथ ही वह प्रतिबंधित संगठन की सामग्री फैलाने का भी काम करता था।
एनआईए ने पिछले साल फरवरी में अजय सिंघल और नवंबर में विशाल सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। यह मामला जुलाई 2025 में प्रियांशु की गिरफ्तारी से जुड़ा है। जांच में पता चला कि आरोपी ने झूठी पहचान और गुप्त तरीकों से अपनी गतिविधियां चलाईं। उसके पास से सीपीआई (माओवादी) के कई आपत्तिजनक दस्तावेज और भूमिगत सामग्री बरामद हुई, जिसके आधार पर आरोप तय किए गए।
यह केस एनआईए-एलकेवी से संबंधित है, जिसमें सीपीआई (माओवादी) के नेता, कैडर और ओवरग्राउंड वर्कर्स उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश वाले उत्तरी क्षेत्र में संगठन की कमजोर स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। एनआईए की जांच में सामने आया कि ये प्रयास संगठन को उत्तर भारत में फिर से सक्रिय करने के लिए थे।
एजेंसी लगातार इस साजिश को नाकाम करने के लिए कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच जारी है।
--आईएएनएस
एसएचके/डीकेपी

