नीट छात्रा मौत मामले में सीबीआई जांच, बिहार सरकार के मंत्रियों ने कहा- पीड़ित परिवार को हर हाल में मिलेगा न्याय
पटना, 31 जनवरी (आईएएनएस)। नीट छात्रा की मौत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। इस पर जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद समेत बिहार सरकार के मंत्रियों ने प्रतिक्रिया दी है। राजीव रंजन प्रसाद ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "न्याय सुनिश्चित करने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने होंगे, वह उठाए जाएंगे और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का संकल्प पूरा होगा।"
राजीव रंजन ने इस बात की भी जानकारी दी कि इससे पहले एसआईटी ने घटना से जुड़े सभी वीडियो फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) जुटा लिए हैं और पूरी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
वहीं बिहार सरकार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने आईएएनएस से कहा, "बहुत गहन जांच की गई और जांच के दौरान घटना से जुड़ी हर डिटेल का पता लगाने की कोशिश की गई। हालांकि, कुछ लोग बिहार पुलिस और बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए लगातार तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। शुक्रवार को पीड़ित की मां, पिता और परिवार के सदस्यों द्वारा सीबीआई जांच की मांग की गई थी, इसी को देखते हुए बिहार सरकार केंद्र से सीबीआई जांच का अनुरोध किया है।"
मंत्री लखेंद्र पासवान ने कहा, "हर हाल में न्याय मिलेगा। कोई भी व्यक्ति कितना भी ताकतवर क्यों न हो, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है। यह एनडीए सरकार है, इस सरकार में किसी को बचाया नहीं जाता और न ही किसी को फंसाया जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह अनुरोध किया है और हम सब उस मांग के साथ हैं।"
मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा, "सीबीआई बहुत बड़ी एजेंसी होती है। अब सच सामने आ जाएगा।"
बता दें कि पटना के एक छात्रावास में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया है।
इसकी जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए दी है।
--आईएएनएस
वीकेयू/एएस

