Samachar Nama
×

एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप: 'सर्व धर्म पूजा' के साथ कैंप की शुरुआत

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी का प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस कैंप प्रारंभ हो गया है। इस इसकी शुरुआत मंगलवार को दिल्ली कैंट स्थित करिअप्पा परेड ग्राउंड में हुई। यहां पारंपरिक 'सर्व धर्म पूजा' के साथ एनसीसी का कैंप शुरू किया गया।
एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप: 'सर्व धर्म पूजा' के साथ कैंप की शुरुआत

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी का प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस कैंप प्रारंभ हो गया है। इस इसकी शुरुआत मंगलवार को दिल्ली कैंट स्थित करिअप्पा परेड ग्राउंड में हुई। यहां पारंपरिक 'सर्व धर्म पूजा' के साथ एनसीसी का कैंप शुरू किया गया।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह कैंप करीब एक महीने तक चलेगा। इस दौरान एनसीसी के कैंप में विभिन्न इंटर-डायरेक्टरेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनके अलावा, कैंप में कई अन्य प्रमुख आयोजन भी आयोजित किए जाने हैं। यहां आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता, स्मॉल आर्म्स फायरिंग, गणतंत्र दिवस परेड में मार्चिंग कंटिजेंट तथा फ्लैग एरिया डिजाइनिंग शामिल हैं।

रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी गणतंत्र दिवस के लिए लगने वाले विशेष एनसीसी कैंप में जाते हैं। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस वर्ष देश भर के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले कैडेट इस कैंप का हिस्सा बने हैं। यहां एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप में कुल 2,406 कैडेट हैं। इनमें से 898 बालिका कैडेट शामिल हैं, जो इस साल कैंप में भाग ले रही हैं।

अधिकारियों का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा दल है। एनसीसी के इस कैंप में न केवल देश भर से आए कैडेट्स की भागीदारी है बल्कि विदेशों से आए कैडेट्स भी इस कैंप का हिस्सा हैं। भारतीय कैडेट्स के अलावा, 25 अलग-अलग मित्र देशों के युवा कैडेट और अधिकारी भी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत इस कैंप में शामिल होंगे।

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी कैडेट्स की भागीदारी से एनसीसी कैंप का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप और मजबूत हुआ है। मंगलवार को यहां दिल्ली कैंट में कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने सभी कैडेटों का स्वागत किया। लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने कैडेट्स को उनके चयन पर बधाई दी। उन्होंने कैडेट्स से चरित्र, सत्यनिष्ठा, निस्वार्थ सेवा, सौहार्द, टीमवर्क और ‘राष्ट्र प्रथम’ के आदर्शों को आत्मसात करने का आग्रह किया।

एनसीसी का यह गणतंत्र दिवस कैंप अपने ध्येय वाक्य ‘एकता और अनुशासन’ को साकार करते हुए देशभर के युवाओं को प्रशिक्षण, सांस्कृतिक आदान–प्रदान और नेतृत्व विकास के अवसर प्रदान करता है। यह कैंप युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

--आईएएनएस

जीसीबी/पीएसके

Share this story

Tags