Samachar Nama
×

फिल्म ना मिलने पर अब कुणाल खेमु ने बनाई नई रणनीति

बॉलीवुड के एक्टर कुणाल खेमु को पिछले समय ही फिल्म कलंक में देखा गया था इसके बाद कुणाल अब जल्द ही बेव सीरिज में अपना करियर बनाने वाले है जी हां बता दे कि खेमू अब अर्जुन रामपाल और साकिब सलीम की तरह ही वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं।वे इस शो में इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों और मर्डर मिस्ट्रीज़ के बीच उलझा हुआ है। इस वेब सीरीज़ में वे लंबे समय बाद दिखाई देंगे।इस सीरीज़ में कुणाल के अलावा दीपक तिजोरी, रितुराज सिंह, संदीपा धर और गोपाल सिंह जैसे सितारे नज़र आएंगे।
फिल्म ना मिलने पर अब कुणाल खेमु ने बनाई नई रणनीति

बॉलीवुड के एक्टर कुणाल खेमु पिछले समय ही फिल्म कलंक में देखे गये थे फिल्म में कुणाल खेमू ने यूं तो काफी अच्छा रोल प्ले किया था वही उन्हें स्क्रीन भी अच्छी खासी दी गई थी लेकिन ऐसे में फिल्म से कुणाल के करियर पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा था।अब हाल ही में सामने आई खबरो की मानें तो कुणाल को इस फिल्म के बाद इंडस्ट्री काम नहीं दे रही है।फिल्म ना मिलने पर अब कुणाल खेमु ने बनाई नई रणनीति

जी हां इन दिनों कुणाल के पास किसी फिल्म का ऑफर नहीं है हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में कुणाल खेमु सक्रिय है लेकिन ऐसे में किसी फिल्म में उनका नाम सामने नहीं आया है।अब हाल ही में सामने आई खबरो की बात करें तो अपने करियर के इस पड़ाव पर पहुंच कर कुणाल ने नई रणनीति बनाई है।फिल्म ना मिलने पर अब कुणाल खेमु ने बनाई नई रणनीति

जी हां बताना चाहेगे कि खेमू अब अर्जुन रामपाल और साकिब सलीम की तरह ही वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं।वे इस शो में इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों और मर्डर मिस्ट्रीज़ के बीच उलझा हुआ है। इस वेब सीरीज़ में वे लंबे समय बाद दिखाई देंगे।इस सीरीज़ में कुणाल के अलावा दीपक तिजोरी, रितुराज सिंह, संदीपा धर और गोपाल सिंह जैसे सितारे नज़र आएंगे।फिल्म ना मिलने पर अब कुणाल खेमु ने बनाई नई रणनीति फिल्म ना मिलने पर अब कुणाल खेमु ने बनाई नई रणनीति फिल्म ना मिलने पर अब कुणाल खेमु ने बनाई नई रणनीति

पिछले दिनो ही अपने एक इंटरव्यू में कुणाल ने कहा था कि  ‘कभी कभी ऐसा होता है कि आप काम से दूर टाइम एंजॉय करते हो लेकिन कई बार आप लंबे गैप्स को एंजॉय नहीं कर पाते हैं.  मुझे लगता है कि इन चीज़ों को लेकर आपको धैर्य रखने की भी जरूरत है क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि आप जल्दबाजी में जो प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं वो काम ही ना करें।खैर अब तो कुणाल की इस बेव सीरिज का इंतजार किया जा रहा है।

बॉलीवुड के एक्टर कुणाल खेमु को पिछले समय ही फिल्म कलंक में देखा गया था इसके बाद कुणाल अब जल्द ही बेव सीरिज में अपना करियर बनाने वाले है जी हां बता दे कि खेमू अब अर्जुन रामपाल और साकिब सलीम की तरह ही वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं।वे इस शो में इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों और मर्डर मिस्ट्रीज़ के बीच उलझा हुआ है। इस वेब सीरीज़ में वे लंबे समय बाद दिखाई देंगे।इस सीरीज़ में कुणाल के अलावा दीपक तिजोरी, रितुराज सिंह, संदीपा धर और गोपाल सिंह जैसे सितारे नज़र आएंगे। फिल्म ना मिलने पर अब कुणाल खेमु ने बनाई नई रणनीति

Share this story