Navya Naveli Nanda: उत्तराखंड के सीएम के बयान पर अमिताभ बच्चन की नातिन ने कहा अपनी मानसिकता बदलिए
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने जब से अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंडस्टाग्राम को सार्वजनिक किया है। इसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। नव्या नवेली नंदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। अब हाल ही में नव्या नवेली नंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। नव्या नवेली नंदा ने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के एक कमेंट का जवाब दिया है।
बात ये है कि हाल ही में उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने रिप्ड जींस पर एक बयान दिया था। जिसकी वजह से वो इन दिनों विवादों में चल रहे है। अब तक कई लोगों ने सीएम के इस बयान की निंदा की। इस पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जिसमें नव्या नवेली नंदा ने कहा कि, WTF, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए क्योंकि यहां हैरान करने वाली चीज है। सिर्फ ऐसे मेसेज और कॉमेंट्स हैं जिन्हें समाज में भेजा जा रहा है। गुस्से वाली इमोजी बनाते हुए नव्या ने लिखा कि, मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी। थैंक्यू… और मैं उन्हें गर्व से पहनूंगी। 
सोशल मीडिया पर नव्या का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान में कहा था कि, रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
इससे हम बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं, जो उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन की और लेकर जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नव्या नवेली नंदा भी अपने नाना की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
Nagarjuna Akkineni ने लगवाई कोविड वैक्सीन, फैंस से की अपील
Amrita Rao ने शेयर की अपने बेटे वीर की पहली तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल
Navya Naveli Nanda: उत्तराखंड के सीएम के बयान पर अमिताभ बच्चन की नातिन ने कहा अपनी मानसिकता बदलिए

