नव वर्ष के जश्न में डूबा बिहार, मंदिरों, पार्कों, पर्यटक स्थलों में उमड़ी भीड़
पटना, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में चल रही शीतलहर और ठंड के बीच लोग राजधानी पटना और अन्य शहरों सहित पूरे प्रदेश में नए साल के आगमन को लेकर गुरुवार को जश्न में डूबे हैं। पटना में शीतलहर के बीच धूप निकली है जिससे लोगों में उत्साह दोगुना हुआ है।
राज्य के सभी पर्यटक स्थल नए वर्ष के पहले दिन लोगों से गुलजार हैं, तो कई लोग पहले दिन भगवान की शरण में पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं। पटना के 'हार्ट' कहे जाने वाले संजय गांधी जैविक उद्यान में नव वर्ष मनाने पहुंचने वालों का तांता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग यहां नव वर्ष मनाने पहुंच रहे हैं, जिनका स्वागत चिड़ियाघर में रंग-बिरंगे फूल कर रहे हैं। चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं।
नए साल पर राजधानी वाटिका में भी लोग मौज-मस्ती करने पहुंचे हैं। राजधानी वाटिका भी नए वर्ष को लेकर आगंतुकों से गुलजार है। प्रत्येक दिन की तरह नए साल पर कुम्हरार पार्क भी गुलजार दिख रहा है। पार्क के हर कोने पर लोगों की जुटान दिख रही है। वीरकुंवर सिंह आजादी पार्क, नवीन पार्क, पुनाईचक पार्क, अनीसाबाद पार्क, कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में भी नए साल के जश्न को लेकर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।
इधर, पटना के मंदिरों में नए वर्ष को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसके अलावा पटन देवी, शीतला मंदिर, इस्कॉन मंदिर में भी श्रद्धालु नए वर्ष के पहले दिन भगवान की आराधना के लिए पहुंचे हैं।
नए वर्ष के पहले दिन के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके पूर्व 31 दिसंबर की रात भी शहर के कई होटलों और रेस्टोरेंटों में धमाके भरे म्यूजिक तो कहीं जगमगाती सतरंगी रोशनी में लोगों ने नए वर्ष के आगाज पर खुशियां मनाई। इस मौके पर कहीं शानदार नृत्य और कहीं सुरीली आवाज की महफिल देखने को मिली। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हर तरफ धूम-धमाका दिखा।
रात के 12 बजते ही लोगों ने धमाकेदार कार्यक्रमों के बीच नए साल का आगाज किया। पूरे पटना शहर में, खासकर जेपी गंगा पथ और डाक बंगला चौराहा पर 'हैप्पी न्यू ईयर' गूंजे तथा कई जगहों पर आतिशबाजी की गई और लोगों ने मस्ती की।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस

