नन्ही फैन अमायरा ने मनाया सलमान का बर्थडे, कहा- बीइंग ह्यूमन के लिए देगी अपना पिग्गी बैंक
वडोदरा, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान आज यानी शनिवार को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी उनके करोड़ों फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर सलमान खान ट्रेंड कर रहे हैं और हर कोई अपने-अपने अंदाज में उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है, लेकिन इन सबके बीच गुजरात के वडोदरा से एक ऐसी छोटी-सी फैन सामने आई है, जिसने सलमान का जन्मदिन बेहद अनोखे और दिल छू लेने वाले तरीके से मनाया।
वडोदरा में रहने वाली सिर्फ 5 साल की अमायरा अतीक शेख सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है। अमायरा ने केक काटकर दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर सलमान का जन्मदिन सेलिब्रेट किया, लेकिन खास बात यह रही कि उसने बर्थडे सेलिब्रेशन को सिर्फ केक और गानों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन' फाउंडेशन से जुड़कर कुछ अच्छा करने का फैसला भी लिया।
अमायरा ने मासूमियत भरे अंदाज में कहा, "आज मैंने सलमान का बर्थडे सेलिब्रेट किया। फ्रेंड्स और सबके साथ केक काटा। मेरा जो पिग्गी बैंक है न, बीइंग ह्यूमन वाला, उसमें जो भी पैसे हैं, वो मैं निकालकर सलमान को दूंगी, ताकि वो गरीब लोगों की मदद कर सकें।" इतनी छोटी उम्र में किसी के लिए मदद का ऐसा जज्बा वाकई सबका दिल जीत लेने वाला है।
सलमान खान के लिए अमायरा का प्यार यहीं खत्म नहीं होता। उसने सलमान खान की फिल्म 'हैलो ब्रदर' का गाना भी गाया। 'इश्क से क्या लेना, आशिकी से क्या लेना...' गाना गाते वक्त उसके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इसके अलावा, अमायरा ने सलमान के मशहूर डायलॉग भी बोले। उसने पूरे जोश के साथ कहा, "जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं," और फिर एक और फेमस डायलॉग बोला, "शिकार तो सब करते हैं, पर टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता।"
अमायरा ने बताया कि वह पहले भी सलमान खान से मिल चुकी है और वह बड़ी होकर बिल्कुल सलमान खान जैसी बनना चाहती है।
सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं हैं, बल्कि अपने 'बीइंग ह्यूमन' फाउंडेशन के जरिए जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं। शायद यही वजह है कि अमायरा जैसी छोटी बच्ची भी उनसे प्रेरणा लेकर दूसरों की मदद करने की सोच रही है।
--आईएएनएस
पीआईएम/डीकेपी

