Samachar Nama
×

नम्रता शिरोडकर के जन्मदिन पर परिवार ने दी बधाई, बहन शिल्पा ने 'चिंटुकली' कहकर जताया प्यार

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर 22 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके परिजनों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
नम्रता शिरोडकर के जन्मदिन पर परिवार ने दी बधाई, बहन शिल्पा ने 'चिंटुकली' कहकर जताया प्यार

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर 22 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके परिजनों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

अभिनेत्री के पति और एक्टर महेश बाबू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नम्रता की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं नम्रता। हर चीज को इतने प्यार और समझदारी से संभालने के लिए धन्यवाद। आपसे बेहतर कुछ और मांग ही नहीं सकते।"

इसी के साथ अभिनेत्री नम्रता की बड़ी बहन और अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर ने भी इंस्टाग्राम के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने दोनों की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मेरी खूबसूरत बहन, मेरी चिंटुकली नम्रता शिरोडकर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामानएं। मेरी यही दुआ है कि तुम्हारे साथ जिंदगी और भी ज्यादा खूबसूरत लगे और भी हंसी, यादें और लंबी-लंबी बातें होती रहें। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।"

90 के दशक में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा में अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।

इसके बाद उन्होंने फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री के साथ सलमान खान और ट्विंकल खन्ना भी थे, लेकिन अभिनेत्री को हिंदी सिनेमा में बड़ी पहचान संजय दत्त के साथ फिल्म 'वास्तव' से मिली थी। इसमें उन्होंने संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके बाद नम्रता ने फिल्म 'कच्चे धागे', 'पुकार', 'मेरे दो अनमोल रतन', 'मसीहा', और 'एलओसी कारगिल' जैसी फिल्मों में काम किया था।

वहीं, नम्रता और महेश बाबू की पहली मुलाकात साल 2000 की फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। पांच साल की दोस्ती के बाद 2005 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद नम्रता ने एक्टिंग छोड़ दी और परिवार पर ध्यान दिया। आज वे दो बच्चों, बेटी सितारा और बेटे गौतम, की मां हैं। वे महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड्स को भी संभालती हैं।

--आईएएनएस

एनएस/डीकेपी

Share this story

Tags