नैनीताल में शिक्षिका के साथ हैरान करने वाली वारदात, गर्लफ्रेंड के साथ पकड़े जाने पर पति ने पत्नी को बोनट पर घसीटा, केस दर्ज
नैनीताल, 3 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद की रहने वाली एक स्कूल शिक्षिका के लिए क्रिसमस का समय उस वक्त खौफनाक बन गया, जब वह अपने ही पति को नैनीताल में उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ बैठी। इसके बाद पति ने कथित तौर पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं और महिला की जान जोखिम में डालते हुए उसे कार के बोनट पर कई मीटर तक तेज रफ्तार में घसीटता चला गया। यह सनसनीखेज घटना 29 दिसंबर की बताई जा रही है।
पीड़िता प्रीति गाजियाबाद की रहने वाली हैं। वह पेशे से एक स्कूल शिक्षिका है और वर्तमान में बहराइच के एक सरकारी स्कूल में तैनात हैं। प्रीति का आरोप है कि उनके पति अभिषेक कौशिक ने ऑफिसियल टूर का बहाना बनाकर अपनी महिला सहकर्मी के साथ नैनीताल जाने की बात कही थी। पति की बातों पर शक होने के बाद प्रीति ने करीब 300 किलोमीटर का सफर तय कर नैनीताल पहुंचने का फैसला किया और वहां चार दिन तक पति का इंतजार किया।
पीड़िता के अनुसार, जब वह निराश होकर वापस लौटने की तैयारी कर रही थीं, तभी उनकी नजर अपने पति पर पड़ी, जो अपनी कार में गर्लफ्रेंड के साथ नजर आया। प्रीति ने कार रुकवाने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि अभिषेक ने गाड़ी रोकने के बजाय उन्हें कार के बोनट पर तेज रफ्तार में कई मीटर तक गाड़ी दौड़ा दी। इस दौरान प्रीति की जान गंभीर खतरे में पड़ गई। घटना के वक्त सड़क पर मौजूद लोगों ने किसी तरह प्रीति को बचाया।
पीड़िता ने इस मामले में नैनीताल पुलिस के साथ-साथ गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 11 साल हो चुके हैं और उनका एक 6 साल का बेटा भी है। प्रीति का यह भी आरोप है कि उनके पति के खिलाफ पहले से ही दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है, इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
--आईएएनएस
पीएसके

