नागरिकता केंद्र सरकार का विषय, ममता बनर्जी न करें टिप्पणी: जगन्नाथ सरकार
नदिया, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को नागरिकता के बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने का कोई सैद्धांतिक हक नहीं है, क्योंकि नागरिकता केंद्र का विषय होता है। ऐसी स्थिति में ममता बनर्जी नागरिकता के संदर्भ में किसी भी प्रकार की टिप्पणी ना ही करें, तो बेहतर रहेगा।
भाजपा नेता ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई तो करके रहेगी। इस दिशा में अगर पश्चिम बंगाल सरकार भी किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं देगी, तो कोई बात नहीं। केंद्र सरकार अपने सुरक्षा बल का इस्तेमाल करके इस दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाएगी।
भाजपा सांसद ने कहा कि हम अपने देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हां, अगर कोई यहां पर वैध दस्तावेजों के साथ रह रहा है, तो हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, अगर कोई यहां पर अवैध तरीके से रह रहा है, तो निसंदेह उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, क्योंकि भारत हमारा है। हम भला यहां किसी अन्य देश के नागरिक को कैसे स्वीकार कर सकते हैं?
उन्होंने कहा कि इस देश का विभाजन द्वि-राष्ट्र के सिद्धांत पर हुआ था। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में रहने वाले गैर-मुस्लिम समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता मिलनी चाहिए। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें यहां पर मताधिकार भी मिलना चाहिए, क्योंकि यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। इसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता है और इस दिशा में मैं समझता हूं कि किसी भी प्रकार का किंतु परंतु नहीं होना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि हमारे केंद्रीय गृह मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में रहने वाले गैर-मुस्लिम लोगों को भारत की नागरिकता मिलनी चाहिए। उन्हें यहां हर तरह के अधिकार मिलने चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी दिनों में जरूर कोई ठोस कदम केंद्र सरकार की तरफ से उठाए जाएंगे।
--आईएएनएस
एसएचके/डीएससी

