Samachar Nama
×

पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा-संडे ऑन साइकिल 2026 का आयोजन करेगा 'माय भारत'

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के उपलक्ष्य में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन 'मेरा युवा भारत' (माय भारत) 25 जनवरी को राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा-साइकिल यात्रा का आयोजन करने जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों तथा जिला मुख्यालयों में पदयात्रा-साइकिल यात्रा आयोजित की जाएगी।
पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा-संडे ऑन साइकिल 2026 का आयोजन करेगा 'माय भारत'

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के उपलक्ष्य में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन 'मेरा युवा भारत' (माय भारत) 25 जनवरी को राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा-साइकिल यात्रा का आयोजन करने जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों तथा जिला मुख्यालयों में पदयात्रा-साइकिल यात्रा आयोजित की जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की स्मृति में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर विशेष ध्यान देते हुए जागरूक, नैतिक और सहभागी चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण में जन भागीदारी के विजन के अनुरूप यह पहल युवा नागरिकों को भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के केंद्र में रखने का प्रयास करती है।

इस कार्यक्रम में मतदाता जागरुकता, शारीरिक फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी को शामिल किया जाएगा और जहां भी संभव हो, खेलो इंडिया/भारतीय खेल प्राधिकरण की 'संडे ऑन साइकिल' पहल को भी इसमें जोड़ दिया जाएगा। पदयात्राओं और साइकिलिंग गतिविधियों के माध्यम से माय भारत के स्वयंसेवकों को जोड़ा जाएगा। मतदाता पंजीकरण और जागरूक भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा और समावेशी एवं सहभागी तरीके से लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा दिया जाएगा।

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में लगभग 1,000 माय भारत स्वयंसेवक संवैधानिक अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण समारोह, पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का अभिनंदन, मतदाता जागरुकता वार्तालाप, शपथ ग्रहण और समापन सार्वजनिक कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। इसी तरह की गतिविधियां 763 जिलों में आयोजित की जाएंगी, जिनमें जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय प्रशासन, निर्वाचित प्रतिनिधि और प्रत्येक जिले से लगभग 500 स्वयंसेवक शामिल होंगे।

इस राष्ट्रव्यापी अभियान के माध्यम से माय भारत का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करना और पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 का व्यापक और एकसमान अनुपालन सुनिश्चित करना है। इस पहल के बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी

Share this story

Tags