मुझे उम्मीद है तेजस्वी यादव बिहार के लोगों की बात सुनेंगे: अरुण भारती
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। लोजपा (रामविलास) से सांसद अरुण भारती ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि मुझे उम्मीद है कि तेजस्वी यादव बतौर कार्यकारी अध्यक्ष बिहार के लोगों की बात को सुनेंगे।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने कहा कि सबसे पहले 2025 में हुए बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव ने यह पक्का करने में योगदान दिया कि बिहार में 'जंगल राज' वापस नहीं आएगा और ऐसी सरकार नहीं बननी चाहिए, जिसके कार्यकाल में जंगल राज था। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इनाम के तौर पर उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इसमें कोई शक नहीं कि उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में सबसे कम सीटें मिलीं।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बिहार की बात जरूर सुनेंगे और विकसित बिहार के संकल्प में हमारा साथ देंगे।
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन के हिंदी पर दिए विवादित बयान पर लोजपा (रामविलास) के सांसद ने कहा कि हिंदी हमारे भारत की राजभाषा है, जिसे महात्मा गांधी ने सरकारी इस्तेमाल के लिए समर्थन दिया था। हिंदी सभी भारतीयों की है, चाहे उनका धर्म कोई भी हो। यह हिंदी के व्यापक सरकारी और लोकप्रिय इस्तेमाल पर बल देता है तथा दूसरी भाषाओं को कमजोर किए बिना हिंदी को बढ़ावा देने का समर्थन करता है।
पटना की नीट छात्रा की हत्या के मामले में विपक्ष के आरोपों पर लोजपा (रामविलास) से सांसद ने कहा कि इस घटना को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक एसआईटी का गठन किया है और जांच तेजी से चल रही है। रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जाएगी। मुझे विश्वास है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा। जो सवाल उठा रहे हैं, वे अपने गिरेबान में झांकें। एनडीए में अगर कोई घटना होती है तो तुरंत कदम उठाए जाते हैं। जांच तेजी से चल रही है, तुरंत ही सच सामने आएगा। दोषी बच नहीं पाएंगे।
गणतंत्र दिवस को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे पहले, मैं 77वीं गणतंत्र दिवस की सालगिरह पर भारत के लोगों को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। हमने बहुत लंबा सफर तय किया है। इतिहास से सीखते हुए और भविष्य की सोच को ध्यान में रखते हुए हमें अपने देश के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि यह हमारे लिए, हमारे बच्चों के लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर देश बन सके।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी

