मुगलों की तरह कांग्रेस भी रखती है हिंदुओं के प्रति नफरत वाली सोच: प्रदीप भंडारी
सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को असम कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन बनाए जाने पर भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनके मन में हिंदू समाज और लोकतंत्र के खिलाफ नफरत है।
सिलीगुड़ी में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस परिवार के अंदर जबरदस्त अंदरूनी लड़ाई चल रही है, जिसमें जीजा रॉबर्ट वाड्रा पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा का साथ दे रहे हैं, जबकि मां सोनिया गांधी बेटे राहुल गांधी का साथ दे रही हैं। ऐसी स्थिति में कांग्रेस आपस में ही लड़ रही है, जो परिवार के एक सदस्य द्वारा दूसरे का विरोध करने वाली लड़ाई बन गई है।
उन्होंने कहा कि जनता इसे मुगल काल की गद्दी की लड़ाई की तरह देख रही है, जहां रिश्तेदार सत्ता के लिए लड़ते थे। आज फर्क सिर्फ इतना है कि यह सत्ता संघर्ष एक परिवार केंद्रित विपक्षी पार्टी के अंदर हो रहा है, लेकिन सोच वैसी ही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद अंदरूनी कलह होगी और ठीक वैसा ही हो रहा है। जो लोग परिवार की गद्दी के लिए लड़ते हैं, वे कभी देश की सेवा नहीं कर सकते। मुगलों को जैसे देश की सनातन संस्कृति ने नकारा, वैसे ही मॉडर्न मुगलई सोच को जनता नकार देगी।
भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि गांधी-वाड्रा परिवार को जनता रिजेक्ट करती आई है और करती रहेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता देख रहा है कि पार्टी अलग-अलग खेमों में बंट रही है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा देश की सेवा नहीं कर सकते, क्योंकि इनके मन में हिंदू समाज और देश के लोकतंत्र के खिलाफ नफरत है।
जयराम रमेश को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह साफ है कि कांग्रेस पार्टी हिंदुओं से नफरत करती है। राहुल गांधी और उनके करीबी लोग भारत के सनातन और हिंदू समुदाय के प्रति दुश्मनी दिखाते हैं। यह तब स्पष्ट हुआ, जब राहुल गांधी के खास आदमी जयराम रमेश से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में पूछा गया, तो वे तुरंत माइक्रोफोन से दूर चले गए और जवाब देने से मना कर दिया। इस सवाल का जवाब नहीं देंगे, लेकिन गाजा पर 20 पोस्ट करेंगे। बांग्लादेश में जो हो रहा है, अगर उस पर कुछ भी नहीं बोल रहे, तो इससे साफ है कि कांग्रेस के मन में हिंदुओं के प्रति घृणा है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो श्रीराम के मंदिर को नाच-गाने का इवेंट बताया था। कई रिपोर्ट्स में दावा है कि राहुल गांधी ने पहले भी कहा है कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है। 100 करोड़ से ज्यादा हिंदू इस बात को देख रहे हैं। मुगलों के दौरान औरंगजेब और बाबर की हिंदुओं के प्रति नफरत वाली सोच थी, वही मानसिकता कांग्रेस की है।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी

