Samachar Nama
×

नोएडा में मोबाइल फोन स्नैचिंग गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार और चोरी का सामान बरामद

नोएडा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मोबाइल फोन लूट और चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
नोएडा में मोबाइल फोन स्नैचिंग गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार और चोरी का सामान बरामद

नोएडा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मोबाइल फोन लूट और चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, चोरी की मोटरसाइकिल और लूट और चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई शुक्रवार की रात को की गई। थाना सेक्टर-20 पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-18 क्षेत्र में कुछ संदिग्ध युवक मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने, सेक्टर-18 में घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नेपाल सरकार और सलमान के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान अभियुक्त नेपाल सरकार के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि अभियुक्त सलमान के पास से एक चाकू और चार मोबाइल फोन मिले। इसके अलावा, दोनों अभियुक्तों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जो थाना सेक्टर-49 नोएडा में दर्ज से संबंधित पाई गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी बेहद गंभीर है। अभियुक्त के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं अभियुक्त सलमान भी मोबाइल चोरी और हथियार रखने जैसे मामलों में पहले से कई बार जेल जा चुका है। दोनों अभियुक्त लंबे समय से नोएडा और आसपास के इलाकों में सक्रिय रहकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। बरामद मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएसएच

Share this story

Tags